IMD Rain Alert: अगले 24 घंटे भारी! बनने जा रहा कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में होगी भारी बारिश
- IMD Rain Alert, Cold Alert: पिछले 24 घंटे की बात करें तो तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार में बहुत भारी बारिश हुई। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि में शीतलहर चली।
IMD Rain Alert, Weather Update 15 December: साउथईस्ट बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसकी वजह से दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होगी। यानी कि अगले 24 घंटे बहुत भारी हैं। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत में पांच दिनों तक और मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार में बहुत भारी बारिश हुई। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर की स्थिति बनी रही। ओडिशा, मेघालय, त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रहा।
इन राज्यों में भारी बारिश होगी
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में 17 और 18 दिसंबर को बहुत से बहुत भारी बारिश होगी, जबकि 19 दिसंबर को भारी बरसात का अलर्ट है। केरल में 18 और 19 दिसंबर को भारी बारिश होगी। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में 17-19 दिसंबर के बीच भारी बरसात होने वाली है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में 17-19 दिसंबर के बीच आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।
और गिर गया पारा
अब ठंड की बात करें तो उत्तर भारत में पारा और गिर गया है। अब न्यूनतम तापमान 4-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्उ किया जा रहा है, जबकि सेंट्रल इंडिया में यह 8-14 डिग्री के बीच बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मैदानी इलाकों में पंजाब के आदमपुर में सबसे कम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
यहां पड़ेगी शीतलहर
मध्य प्रदेश में 15 दिसंबर, पूर्वी राजस्थान में 17-20 दिसंबर को शीतलहर चलने वाली है। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में 15-19 दिसंबर, उत्तर प्रदेश में 15 और 16 दिसंबर, उत्तराखंड में 17-19 दिसंबर, पूर्वी राजस्थान में 15, 16 और 21 दिसंबर, मध्य प्रदेश में 17 दिसंबर, विदर्भ, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र और कच्छ और तेलंगाना में 15 और 16 दिसंबर, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 15 दिसंबर को शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 15 दिसंबर और कुछ इलाकों में 16 दिसंबर को कोल्ड डेट की स्थिति रहने वाली है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।