Hindi Newsमौसम न्यूज़imd mausam samachar 17 december cold wave alert in up bihar haryana punjab rajasthan himachal pradesh

UP समेत इन राज्यों में और लुढ़केगा पारा, तेज होगा शीतलहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

  • Weather Updates: आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 02:41 PM
share Share
Follow Us on

Weather Cold wave Updates: उत्तर भारत के मैदानी और पहाड़ी राज्यों में ठंड ने ठिठुरन बढ़ा दी है। कई राज्यों के लोगों को शीतलहर और कोहरे की डबल मार झेलनी पड़ रही है। मगर आने वाले दिनों सर्दी का सितम और बढ़ने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 17 दिसंबर 2024 को देशभर के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में रहेगा जबकि दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तमिलनाडु, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में मौसम का तीव्र प्रभाव देखने को मिलेगा। वहीं, उत्तर भारत के हिमालयी और मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर और कोहरे के कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा।

उत्तर-पश्चिम भारत के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। वहीं, मैदानों में पंजाब के आदमपुर में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। ठंड के अलावा, घने कोहरे ने भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में जनजीवन को प्रभावित किया है। हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में दृश्यता 50-200 मीटर तक सीमित रही।

इन राज्यों में शीतलहर बढ़ाएगी ठिठुरन

उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 17 से 21 दिसंबर के बीच शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। 22 और 23 दिसंबर को पंजाब के कुछ हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। राजस्थान के पूर्वी भागों में 19 से 22 दिसंबर के बीच शीतलहर की स्थिति रहेगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हरियाणा-चंडीगढ़ में 17 से 23 दिसंबर के बीच अलग-अलग इलाकों में ठंड का प्रभाव रहेगा। मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी 17 दिसंबर को शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।

इसके अलावा, घने कोहरे का असर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में देर रात और सुबह के समय देखा जा सकता है। पूर्वी राजस्थान में 19 से 22 दिसंबर तक और असम-मेघालय में 18 से 20 दिसंबर के बीच कोहरे के कारण दृश्यता में कमी रहेगी। साथ ही, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 17 से 21 दिसंबर तक और 17 दिसंबर को जमीन पर पाला जमने की संभावना है।

कैसा रहेगा दिल्ली का हाल

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम धुंध और कोहरा छाए रहने की संभावना है। यहां का न्यूनतम तापमान 5-8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। कोहरे और धुंध के कारण सड़क और हवाई यातायात में बाधा आने की संभावना है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में अगले दो दिनों के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है। 18 दिसंबर को तमिलनाडु और रायलसीमा में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, जो शहरी इलाकों में जलभराव और यातायात में बाधा उत्पन्न कर सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 18 और 19 दिसंबर को भारी बारिश के आसार हैं। केरल, ओडिशा और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश और बिजली चमकने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें