5 डिग्री तक गिरा पारा, इन राज्यों में शीतलहर का कहर; कोहरे को लेकर भी IMD का अलर्ट
- आईएमडी ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा, जिससे ठंड और भी तीव्र हो सकती है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में शीतलहर और गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है।
देश के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कई राज्यों में ठिठुरन इतनी बढ़ गई है कि लोग गर्म कपड़ों के साथ-साथ अब अलाव का सहारा लेकर सर्दी का सामना कर रहे हैं। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 दिसंबर को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में दक्षिण और उत्तर भारत के लिए अहम मौसम अलर्ट जारी किए हैं। आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में बने निम्न दबाव क्षेत्र के चलते अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा, जिससे ठंड और भी तीव्र हो सकती है।
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर
उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में शीतलहर और गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। कई क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया। राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में जमीन पर पाला जमने की घटनाएं देखी गई हैं। आईएमडी ने 16 से 22 दिसंबर तक देश के कई हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, और उत्तर प्रदेश में 16 से 20 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में 16 दिसंबर को ठंड का असर ज्यादा रहेगा। पश्चिम राजस्थान में 16 से 22 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहेगा, जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में 16 और 17 दिसंबर और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 17 दिसंबर को शीतलहर का प्रभाव दिखने की उम्मीद है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी गई है।
इन राज्यों में छाया रहेगा कोहरा
देश के कई हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में देर रात और सुबह के समय 18 दिसंबर तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 दिसंबर तक घने कोहरे का असर देखा जा सकता है।
तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना
दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में 17 से 20 दिसंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज गरज और बिजली चमकने की संभावना है। विशेष रूप से 17 और 18 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।