Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Heavy Rain Alert Why next 12 hours important for three states Heavy rains expected Gujarat, Rajasthan Uttar pradesh

तीन राज्यों के लिए अगले 12 घंटे क्यों अहम, IMD का नया अलर्ट; तेज हवा संग भारी बारिश

  • IMD Heavy Rain Alert Monsoon Updates: IMD ने अगले 24 घंटों के लिए पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात और महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 04:06 PM
share Share

IMD Heavy Rain Alert Monsoon Updates:  भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि पूर्वोत्तर राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्र में बना निम्न दाब का केंद्र  अब पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की तरफ 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से खिसक रहा है। IMD के मुताबिक, सोमवार की दोपहर तक यह  जयपुर (राजस्थान) से लगभग 40 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ चुका था। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 12 घंटों की अवधि में यह कमजोर पड़ जाएगा लेकिन इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

IMD ने अगले 24 घंटों के लिए पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात और महाराष्ट्र के विदर्भ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि अगले तीन दिन तक राजस्थान में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 7 अगस्त को हिमाचल प्रदेश और 6,7, 9 और 10 अगस्त को उत्तरंखंड में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

IMD ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में पूरे हफ्ते रुक-रुककर बारिश हो सकती है। इस दौरान मौसम सुहाना बना रह सकता है लेकिन कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बिजली भी कड़क सकती है। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की सुबह उमस भरी रही लेकिन न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। दोपहर में दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। राजधानी और एनसीआर में तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना बना हुआ है। 

IMD के मुताबिक, राजस्थान के ऊपर बने निम्न दाब की वजह से यह बदलाव आया है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया। विभाग ने आगे भी में राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा-चंडीगढ़ में 6 से 8 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में भी 6 से 7 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। पंजाब में भी 5 से 7 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के टोंक के  नगरफोर्ट में 32 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के पाली में 26 सेमी, गुजरात के नवासारी में 23 सेमी, महाराष्ट्र के नासिक में 20 सेमी.  मध्य प्रदेश के छतरपुर और मंदसौर में 15 सेमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी गुजरात और दक्षिण राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। IMD ने  पूर्वी राजस्थान तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वोत्तर में सिक्किम और असम, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी मध्यम से भारी बारिश तक का अनुमान जताया है।  इनके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, आंतरिक तमिलनाडु और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें