Hindi Newsमौसम न्यूज़imd cold wave alert mausam samachar 26 december up rajasthan haryana mp bihar weather updates

पश्चिमी विक्षोभ के चलते होगा मौसम में बड़ा बदलाव, बारिश और शीतलहर का डबल अटैक; ओले भी पड़ेंगे

  • पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के प्रभाव से देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और ठंड की स्थिति बनी हुई है। आने दिनों में यह प्रभाव और तेज होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट और अधिक ठंड पड़ने का अनुमान है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

साल 2024 खत्म होने वाला है और मौजूदा वक्त में मौसम में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के प्रभाव से देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और ठंड की स्थिति बनी हुई है। आने दिनों में यह प्रभाव और तेज होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट और अधिक ठंड पड़ने का अनुमान है।

बारिश और ओलावृष्टि से होगी आफत

27 और 28 दिसंबर को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, और गुजरात में भी इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण भारी बारिश हो रही है। 25 और 26 दिसंबर को इन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, ओडिशा और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है।

कोहरे और ठंड से बढ़ेंगी मुश्किलें

उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता कम हो सकती है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में सुबह और रात के समय कोहरा छाने की संभावना है। कोहरे के कारण यातायात और हवाई सेवाओं में बाधा आ सकती है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और हिमपात की संभावना है।

अगले कुछ कैसा रहेगा मौसम

अगले कुछ दिनों के मौसम की स्थिती की बात करें तो 25 दिसंबर को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, और ओडिशा में बारिश की स्थिति बनी हुई है। वहीं आज उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर देखने को मिलेगा। 27-28 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति बनी हुई है। वहीं 29-31 दिसंबर के बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होने की संभावना लेकिन ठंड बरकरार रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें