Hindi Newsमौसम न्यूज़im weather updates up bihar me baarish ka alert sari rajasthan haryana punjab rainfall update 20 feb mausam

बारिश के बाद मौसम ने बदला मिजाज, लौट आई सर्दी; यूपी-बिहार के लिए भी अलर्ट जारी

  • राजधानी दिल्ली में हुई हालिया बारिश के बाद मौसम सर्द बना हुआ है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में बारिश की संभावना है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
बारिश के बाद मौसम ने बदला मिजाज, लौट आई सर्दी; यूपी-बिहार के लिए भी अलर्ट जारी

उत्तर भारत के राज्यों से सर्दी विदाई ले रही है मगर हाल ही में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है। राजधानी दिल्ली में हुई हालिया बारिश के बाद मौसम सर्द बना हुआ है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

महाराष्ट्र में बढ़ी तपिश

महाराष्ट्र में इस बार फरवरी में ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बुधवार को सोलापुर शहर में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया, जो इस मौसम में असामान्य है।

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र, श्रीनगर ने कि केन्द्र शासित प्रदेश में बुधवार शाम से बादल छाये रहने और गुरुवार शाम तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी और कल जम्मू संभाग के अलग-अलग ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है।

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई और आगामी दिनों में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री गिरावट होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से बुधवार को बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभागों के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने एवं अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर, फलोदी में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें