रहें सावधान! दिल्ली, UP में अब 3 डिग्री वाली सर्दी का होगा टॉर्चर, मौसम विभाग ने बता दी वजह
- मौसम विभाग के अनुसार तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसके अलावा हवा की ऐसी ही स्पीड रही तो फिर शीत लहर का कहर भी दिखेगा। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिम यूपी, दिल्ली-एनसीआर और पूर्वी राजस्थान में 14 दिसंबर तक अच्छी खासी ठंड हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर, यूपी और हरिय़ाणा जैसे राज्यों में फिलहाल प्रदूषण की चिंता खत्म हो गई है, लेकिन अब परेशान करने वाली सर्दी ने दस्तक दे दी है। इसकी वजह है कि जिन तेज हवाओं ने प्रदूषण को खत्म किया है, उनके चलते ही शीतलहर की स्थिति बन गई है। सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस तक चला गया, जबकि अधिकतम 20 रहने का अनुमान है। इस बीच मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि इस सप्ताह के अंत तक सर्दी का कहर और बढ़ेगा। लोगों को 3 डिग्री सेल्सियस वाली ठंड का टॉर्चर भी झेलना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मंगलवार से तापमान में अप्रत्याशित गिरावट आ सकती है।
तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसके अलावा हवा की ऐसी ही स्पीड रही तो फिर शीत लहर का कहर भी दिखेगा। मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, पश्चिम यूपी, दिल्ली-एनसीआर और पूर्वी राजस्थान में 14 दिसंबर तक अच्छी खासी ठंड हो सकती है। रविवार की शाम को हल्की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों का मौसम खुशनुमा कर दिया है। मौसम साफ है, लेकिन तेज हवाओं से ठंड भी खूब है। विभाग का कहना है कि हवा की यह तेजी जारी रह सकती है और पहाड़ों पर हुई हल्की बर्फबारी का असर बढ़ी ठंड के तौर पर दिखेगा।
मौसम विभाग से जुड़े साइंटिस्ट नरेश कुमार ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। आज या कल में ही पहाड़ी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी हल्की बारिश का एक और राउंड आ सकता है। उन्होंने कहा कि यह शीतलहर के शुरुआती दिन हैं और आने वाले वक्त में इसमें इजाफा होगा। हरियाणा के हिसार में तो रविवार को न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग का कहना है कि लोग सावधान रहें और खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त ज्यादा गर्म कपड़े पहनकर निकलें।
इस बीच हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बर्फबारी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रविवार को हल्की बर्फबारी हुई और यह सीजन का पहला हिमपात था। शिमला के स्थानीय लोगों का कहना है कि 1987 के बाद यह पहला मौका है, जब दिसंबर महीने के शुरुआती दिनों में बर्फ पड़ी है। इससे बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल का रुख कर सकते हैं। शिमला के कुफरी और नारकंडा जैसे स्थानों पर सुंदर नजारा दिख रहा है। इसके अलावा धर्मशाला, सोलन, बिलासपुर जैसे स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है। आमतौर पर शिमला, धर्मशाला और मनाली में दिसंबर के आखिरी दिनों से बर्फबारी की शुरुआत होती है और लोग क्रिसमस एवं नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।