Hindi Newsमौसम न्यूज़Cyclonic storm Asana weakened but new depression formed Heavy rain from Kashmir to Telangana IMD alert

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान ‘आसना’, पर आ गया नया डिप्रेशन; कश्मीर से तेलंगाना तक झमाझम बारिश: IMD का अलर्ट

IMD के अनुसार, विदर्भ के पार उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के बाद 2 सितंबर की शाम तक यह कमजोर पड़ सकता है और एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो सकता है, जिसकी वजह से इन इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Sep 2024 03:09 PM
share Share

चक्रवाती तूफान आसना अब कमजोर पड़ चुका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अब यह 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अरब सागर में दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम की तरफ शिफ्ट हो रहा है और अगले छह घंटों में एक लो प्रेशर एरिया के रूप में बनकर खत्म हो सकता है। हालांकि, इस दौरान एक नया डिप्रेशन विदर्भ और तेलंगाना के ऊपरी इलाकों में बना है जो धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। IMD के अनुसार, विदर्भ के पार उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के बाद 2 सितंबर की शाम तक यह कमजोर पड़ सकता है और एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो सकता है, जिसकी वजह से इन इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

IMD ने कहा है कि इस वक्त मॉनसूनी ट्रफ राजस्थान के श्री गंगानगर, कोटा, रायसेन, गोंदिया, डिप्रेशन के केंद्र से होकर दक्षिण-पूर्व दिशा में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा उत्तर हरियाणा और आस-पास के इलाकों में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण नागालैंड के ऊपर बना हुआ है। इस वजह से मौसम विभाग ने उत्तर में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण में तेलंगाना तक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

IMD के ताजा बुलेटिन के अनुसार, 2 सितंबर को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि इनसे सटे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के लिए भी IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते देश के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है।

ताजा पूर्वानुमानों में मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे को दौरान, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश संभव है, जबकि पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। इनके अलावा सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। IMD ने कहा है कि बिहार, झारखंड और लद्दाख में भी हल्की बारिश संभव है।

ये भी पढ़ें:अगले 24 घंटे जमकर बरसेंगे मेघ, बारिश पर अलर्ट; आपके जिले में कैसे रहेगा मौसम?

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह मौसम सुहाना रहा जबकि शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। IMD के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान है। आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता 88 प्रतिशत दर्ज की गई। हालांकि, राजस्थान में मॉनसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कहा है कि यह दौर अभी जारी रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान, मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश हुई है। इससे वहां जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें