Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Weahter Clouds will rain heavily in next 24 hours rain alert madhya pradesh aaj ka mausam

MP Weahter: अगले 24 घंटे जमकर बरसेंगे मेघ, बारिश पर जारी अलर्ट; आपके जिले में कैसे रहेगा मौसम?

  • मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों से अपील की गई है कि भारी बारिश के दौरान सतर्क रहें और नदियों और घाटों के पास जाने से परहेज करें। मध्य प्रदेश के ऊपर एक मौसमी स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 09:18 AM
share Share

MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी की ओर से एमपी के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो उज्जैन, खरगोन, देवास, इंदौर, हरदा, बैतूल आदि में दो सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। 

जबकि, एमपी की राजधानी भोपाल, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, शाजापुर,गुना,रतलाम, बड़वानी आदि जिलों में गरज-चमक के साथ पानी बारिश होनी की संभावना है। एमपी में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लोगों से अपील की गई है कि भारी बारिश के दौरान सतर्क रहें और नदियों और घाटों के पास जाने से परहेज करें। मध्य प्रदेश के ऊपर एक मौसमी स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से आसमान से जमकर बारिश हो रही है।

एमपी का यह है मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने दो सितंबर के लिए बारिश पर अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो एमपी के बुरहानपुर, बुरहानपुर,शिवपुरी, नरसिंहपुर, राजगढ़,उज्जैन, श्योपुर,मुरैना,नर्मदापुरम, खंडवा,इंदौर, रायसेन, मंदसौर, बैतूल, हरदा आदि जिलों में स्ट्रॉन्ग सिस्टम के ऐक्टिव होने की वजह से तेज बारिश होने की संभावना है। 

जबकि, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती हे। मौसम विभाग की बात मानें तो सितंबर महीने में प्रदेशभर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। एमपी के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 

बारिश के बाद नदियां उफनाईं, पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट

एमपी में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद कई नदियां उफान पर आ गईं हैं। नदियों के उफान पर आने के साथ ही पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की सख्त हिदायत दी गई है।

जलभराव से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव होने से कई शहरों में जाम की स्थिति बनी रही। जबकि, कुछ शहरों की कॉलोनियों में घरों और दुकानों के अंदर बरसाती पानी के घुसने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें