Hindi Newsमौसम न्यूज़Cyclone Toofan Weather Update 20 October Heavy Rainfall in These States Weather Forecast Cyclone Dana Tracker

सावधान, आने वाला है चक्रवाती तूफान! इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

  • Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान की वजह से अंडमान द्वीप पर 20 और 21 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। लगभग 7-20 सेंटिमीटर तक की बरसात का अलर्ट है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 07:19 PM
share Share

Cyclone Alert: मौसम विभाग ने एक और चक्रवाती तूफान के आने की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग ने बताया है कि 23 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान आ सकता है। इसकी वजह से ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान सागर के ऊपर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र के सोमवार तक कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की आशंका है।

इसमें कहा गया कि इस मौसम प्रणाली के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने तथा 22 अक्टूबर की सुबह तक अवदाब में तब्दील होने तथा 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदल जाने की आशंका है। बुलेटिन में कहा गया है, ''बाद में इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पहुंचने की प्रबल आशंका है।'' आईएमडी ने कहा कि इसके प्रभाव से ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 23 से 25 अक्टूबर तक भारी वर्षा होने की आशंका है। मछुआरों को 21 अक्टूबर तक तट पर लौटने की सलाह दी गई है।

तूफान के चलते यहां होगी बहुत भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान की वजह से अंडमान द्वीप पर 20 और 21 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। लगभग 7-20 सेंटिमीटर तक की बरसात का अलर्ट है। इसके अलावा, ओडिशा में 23 अक्टूबर को भारी बारिश होगी और फिर 24 और 25 अक्टूबर को बहुत ज्यादा बरसात की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 23 अक्टूबर, गंगीय पश्चिम बंगाल में 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट है। इतना ही नहीं, तटीय आंध्र प्रदेश में भी 24 और 25 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, भारत, बांग्लादेश और म्यांमार सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

दक्षिण भारत में भी बारिश की चेतावनी

आने वाले दिनों में दक्षिण भारत में भी तेज बारिश होगी। साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 20 अक्टूबर, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 25 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 20-23, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 20 और 24 अक्टूबर को तेज बारिश होगी। रायलसीमा में 20, तटीय और उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 20 और 21 अक्टूबर को बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें