Hindi Newsमौसम न्यूज़cyclone dana update alert 22 October imd weather updates up delhi west bengal odisha jharkhand rainfall fog storm

धुंध, बारिश और तूफान का कहर, मौसम खूब बदल रहा मिजाज; जानें यूपी-दिल्ली में कैसा रहेगा हाल

  • Cyclone dana update: बंगाल की खाड़ी गहरे दवाब का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 25 अक्टूबर की सुबह पुरी और सागर के बीच उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी पश्चिम बंगाल के तटों को गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करेगा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 05:46 PM
share Share

Cyclone dana update: देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। कहीं बारिश, तो कहीं धुंध के अलावा कहीं चक्रवात का तांडव देखने को मिल सकता है। फिलहाल देश से दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की विदाई हो चुकी है और पूर्वोत्तर मॉनसून सक्रिय हो गया है। यह मॉनसून दक्षिण-पूर्व प्रायद्वीपीय भारत में सक्रिय हो गया है। इस समय बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो चक्रवात में तब्दील होने वाला है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईेएमडी) के मुताबिक, 15 से 17 अक्टूबर तक तमिलनाडु, केरल, और दक्षिणी कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों और रायलसीमा में भी 15 और 16 अक्टूबर को भारी बारिश का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों में दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई है। खासतौर पर तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा देखी गई है। इस बीच, पूरे देश से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी हो चुकी है और इसी के साथ पूर्वोत्तर मॉनसून का आगमन हो गया है। अगले कुछ दिनों में यह क्षेत्र तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के निकटतम क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा।

बंगाल की खाड़ी से उठेगा चक्रवात 'दाना'

वहीं मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी गहरे दवाब का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 25 अक्टूबर की सुबह पुरी और सागर के बीच उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी पश्चिम बंगाल के तटों को गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करेगा। इस दौरान हवा की गति 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह देते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है और उसके बाद यह धीरे-धीरे और बढ़ेगी। आईएमडी ने कहा कि तूफान के कारण 24 और 25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है।

देश के अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान में बीते चौबीस घंटे के दौरान कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार की सुबह तक, बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। सबसे अधिक 43 मिलीमीटर बारिश बनेड़ा (भीलवाड़ा) में दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक 38.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान चूरू में दर्ज किया गया।

दिल्ली ने ओढ़ी धुंध की चादर

दिल्ली में मंगलवार को सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही तथा शहर की वायु गुणवत्ता और गिरकर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई। बताया जा रहा है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार सुबह नौ बजे 317 दर्ज किया गया। शहर में प्रदूषण की समस्या के बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। आईएमडी की मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 93 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

कैसा रहेगा यूपी का हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। 48 घंटों में यूपी के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। यह स्थिति बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में कम दबाव के क्षेत्र बनने के कारण उत्पन्न हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 अक्टूबर से दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। आईएमडी ने बताया है कि 22 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा इसके साथ ही बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। 23 अक्टूबर को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन 24 अक्टूबर को पूर्वी हिस्से के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जिसके बाद 25 अक्टूबर को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें