Hindi Newsमौसम न्यूज़Cyclone Dana Alert Weather Update 23 October Heavy Rainfall in Odisha Bengal Other States Tracker Weather Forecast

तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान, 120 की रफ्तार से चलेगी हवा; इन राज्यों में मूसलाधार बारिश

  • Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच के तटों को पार करेगा। इस दौरान हवा की स्पीड 100-110 किमी प्रति घंटे से 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 07:32 PM
share Share

Cyclone Alert, Cyclone Dana Updates: बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तूफान दाना पश्चिम बंगाल और ओडिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि यह 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह तक ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच के तटों को भितरकनिका और धामरा (ओडिशा) के पास से पार करेगा। इस दौरान हवा की स्पीड 100-110 किमी प्रति घंटे से 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे भारी तबाही देखने को मिल सकती है। 24 और 25 अक्टूबर 2024 को ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, साउथ इंटीरियर कर्नाटक और अंडमान व निकोबार द्वीप में भारी बरसात रिकॉर्ड की गई। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में ओले भी पड़े।

अभी कहां है चक्रवाती तूफान?

पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव कल शाम साढ़े पांच बजे एक गहरे दबाव में बदल गया और आज 23 अक्टूबर को सुबह साढ़े आठ बजे उसी क्षेत्र में एक चक्रवाती तूफान दाना में तब्दील हो गया। यह ओडिशा के पारादीप से लगभग 520 किमी दक्षिण-पूर्व, पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप से 600 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और बांग्लादेश के खेपुपारा से 610 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व के पास है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की बहुत संभावना है।

किन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि ओडिशा के बालासोर, भद्रक, जगहसिंहपुर, पुरी, खोरडा जिलों में 23 अक्टूबर से भारी बारिश शुरू हो जाएगी और बालेश्वर, मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपारा, जगतसिंहपुर, जयपुर, कटक, खोरडा, पुरी आदि जिलों में 24 और 25 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल के 23 अक्टूबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 24 और 25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों के दक्षिण एवं उत्तर 24 परगना, पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, हावड़ा, हुगली, कोलकाता और बांकुरा जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। 24 अक्टूबर को दक्षिण झारखंड में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तथा 25 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

दक्षिण में भी खूब बरसेंगे बादल

इसके अलावा, दक्षिण भारत में भी बारिश होने जा रही है। साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 23 अक्टूबर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे में 23 और 24 अक्टूबर, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 25 अक्टूबर को भारी बारिश होगी। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में 23, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 23 और 24 अक्टूबर को तेज बारिश का अलर्ट है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें