Hindi Newsमौसम न्यूज़Cyclone Alert Weather Update 27 November Fengal Cyclone Storm Coming Near Tamilnadu Andhra Pradesh Heavy IMD Rainfall

Cyclone Alert: और करीब आया चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में बरपाएगा कहर; भारी बारिश की चेतावनी

  • Cyclone Alert: चक्रवाती तूफान की वजह से आने वाले दिनों में दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में तेज हवाएं चलेंगी। यह हवाएं 75 से 85 किमी तक पहुंच सकती हैं। इसके अलावा, भारी बारिश की भी चेतावनी है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चेन्नईWed, 27 Nov 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

Cyclone Fengal: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र बुधवार रात तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा, जिससे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल आदि राज्यों में भारी बारिश होगी। पुडुचेरी, रायलसीमा में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग ने चेताया है कि तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में 27 नवंबर, तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 28-30 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस चक्रवाती तूफान को फेंगल के नाम से जाना जाएगा और अब यह और करीब पहुंच गया है। तमिलनाडु के चेन्नई से बुधवार सुबह फेंगल 530 किलोमीटर की दूरी पर था।

मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बुधवार दोपहर लिखा, ''दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा है आज (27 नवंबर 2024) को सुबह 11: 30 बजे त्रिंकोमाली से लगभग 110 किमी पूर्व, नागपट्टिनम से 350 किमी दक्षिण-पूर्व और पुडुचेरी से 450 किमी दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 530 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था। इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखने और अगले 6 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसके बाद, यह अगले 2 दिनों के दौरान श्रीलंका तट को घेरते हुए तमिलनाडु तट की ओर से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा।''

कहां-कहां और कब बहुत भारी बारिश की चेतावनी?

चक्रवाती तूफान की वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होगी, जबकि 28-30 नवंबर को और बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तटीय आंध्र प्रदेश में 27 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है, जबकि 28 और 30 नवंबर को बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, रायलसीमा की बात करें तो यहां भी 28-30 नवंबर और केरल में 30 नवंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

75-85 किलोमीटर की स्पीड से चलेंगी हवाएं

तूफान की वजह से आने वाले दिनों में दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में तेज हवाएं चलेंगी। यह हवाएं 75 से 85 किमी तक पहुंच सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 27 नवंबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के तटों पर 55-65 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 75 किमी प्रति घंटे हो जाएगी। 27 नवंबर की शाम से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका के तटों पर हवा की गति बढ़कर 60-70 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे हो सकती है। इसके बाद सुबह तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में हवा की गति 65-75 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 85 किमी प्रति घंटे हो सकती है और 29 नवंबर की रात तक हवा की गति मामूली रूप से कम होकर 60-70 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 80 किमी प्रति घंटे हो सकती है, उसके बाद 30 नवंबर की सुबह तक हवा की गति 55-65 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 75 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

स्कूल-कॉलेज सब बंद

तूफान की आशंका को देखते हुए तमिलनाडु के कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज सब बंद कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन के अनुसार, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में स्कूल और कॉलेज बुधवार को जारी बारिश के कारण बंद रहेंगे। जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार ने लगातार बारिश के मद्देनजर बंद की पुष्टि की। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों ने भारी बारिश की आशंका के चलते नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई और तिरुवरुर सहित अन्य जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें