Notification Icon
Hindi Newsवायरल न्यूज़ The dog set an example of loyalty, kept running after its owner in the ambulance, this video will make you emotional

कुत्ते ने पेश की वफादारी की मिसाल, मालिक एंबुलेंस में, तो पीछे दौड़ता रहा, आपको इमोशनल कर देगा यह वीडियो

  • VIRAL VIDEO : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक कुत्ता अपने बीमार मालिक से मिलने के लिए लगातार एंबुलेंस का पीछा करता है। वह लगातार काफी दूर तक दौड़ता रहता है, इस वीडियो को अभी तक 13 मिलियन लोग देख चुके हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 11:10 AM
share Share

कुत्तों को इंसानों का सबसे वफादार जानवर माना जाता है। एक कुत्ते अपने बीमार मालिक को ले जा रही एंबुलेंस का पीछा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोलंबिया के तुंजा में सामने आई इस घटना ने दुनिया भर के इंटरनेट यूजर्स को प्रभावित किया है। मिली जानकारी के अनुसार, टोनो नाम के इस कुत्ते का मालिक एलेंजांद्रो गंभीर रुप से बीमार पड़ गया, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसको अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस उसके घर पर आई, जब वह एलेंजांद्रों को लेकर जाने लगी तो टोनो ने उसका साथ छोड़ने से इंकार कर दिया।

इस घटना के दौरान खुद बीमार टोनो ने करीब 40 किलोमीटर तक एंबुलेंस का पीछा किया। जब टोनो सड़क पर दौड़ रहा था तो एक मोटरसाइकिल वाले ने इस घटना को अपने फोन में कैद कर लिया और एंबुलेंस को रुकने का इशारा किया। एंबुलेंस वालों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने टोनो को एंबुलेंस में अंदर आने की इजाजत दे दी, जिससे कुत्ता दौड़कर अपने मालिक के पास पहुंच गया।

सोशल मीडिया पर एक्स पर ताराबुल नामक एक यूजर ने इस वीडियो साझा किए गए इस वीडियो को 13 मिलियन लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं उबल पड़ी। लोगों ने इस फुटेज पर अपने-अपने हिसाब से कमेंट किया।

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि यही सच्ची वफादारी है, इसको देखते समय मेरी आंखों में आंसू आ गए। सारा ब्रायन नामक एक यूजर ने इस पर लिखा कि पालतू जानवरों और उनके मालिकों के बीच विशेष बंधन का इतना सुंदर पल मैंने कभी नहीं देखा, एक और यूजर कुणाल पटेल ने इस पर कमेंट किया कि इस कुत्ते का समर्पण भाव असाधारण है। एक और यूजर ने लिखा कि ऐसे ही नहीं कुत्तों को मानवजाति का सबसे बड़ा वफादार जानवर कहा जाता है, इतिहास से लेकर आज तक ऐसी कहानियां भरी पड़ी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें