Hindi Newsवायरल न्यूज़ sanjay raut again targeted rebel shiv sena leaders via viral video of bear in forest htgp

भालू..दर्पण और विद्रोह, इस बार बागी विधायकों पर कुछ इस तरह बरसे संजय राउत

इस ट्वीट पर अभी तक बागी नेताओं की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। यह पहला मौका नहीं जब अपने ट्वीट के जरिए संजय राउत ने बागी विधायकों पर निशाना साधा। इससे पहले भी कई बार वे ऐसा कर चुके हैं।

Gaurav लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 10 July 2022 01:35 PM
share Share
Follow Us on

राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग महाराष्ट्र के भयंकर ड्रामे के बीच-बीच में शिवसेना सांसद संजय राउत के बयानों और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट के भी खूब चटखारे लेते रहे हैं। मजे की बात यह है कि संजय राउत भी उन्हें लगातार निराश नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में संजय राउत का एक नया ट्वीट सामने आया है। इसमें उन्होंने बागी विधायकों के ऊपर एक वीडियो को पोस्ट करके तंज कसा है।

दरअसल, ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक भालू दिख रहा है जो एक बड़े से शीशे में खुद को देखकर उछलने लगता है और आखिर में वह भालू खुद की ही तस्वीर से विद्रोह करते हुए शीशे को उखाड़ देता है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब आप खुद को शीशे में देखते हैं तो आपको डर और शर्मिंदगी महसूस होती है। माना जा रहा है कि संजय राउत ने एक बार फिर शिवसेना के बागी नेताओं पर निशाना साधा है।

हालांकि इस ट्वीट पर अभी तक बागी नेताओं की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। यह पहला मौका नहीं जब अपने ट्वीट के जरिए संजय राउत ने बागी विधायकों पर निशाना साधा। इससे पहले भी कई बार वे ऐसा कर चुके हैं। इतना ही नहीं राउत ने इन नेताओं को जिंदा लाश तक बता दिया था।

वहीं इससे पहले संजय राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार कहती रही कि उनका शिंदे के विधायकों के खिलाफ विद्रोह से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन अमृता फडणवीस ने उनके दावों को खोखला साबित कर दिया। राउत ने कहा कि काला कोट, काला चश्मा, फेल्ट हैट इस तरह जेम्स बॉन्ड अथवा शेरलॉक होम्स जैसा वेश बनाकर वे बाहर निकलते रहे होंगे। 

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कपड़ों के व रूप बदलकर घूमने के शौकीन हैं, परंतु फडणवीस भी वही करने लगे। उन्होंने शिंदे से मिलने जाने के दौरान कई बार नकली दाढ़ी और मूंछें भी लगाई होंगी। इन तमाम रहस्यों से उनकी पत्नी अमृता फडणवीस ने पर्दा नहीं उठाया होता तो इस महान कलाकार से महाराष्ट्र का परिचय नहीं हुआ होता। अमृता फडणवीस का जितना आभार माना जाए उतना कम ही है। यह तब हुआ जब अमृता ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस रात-बिरात वेश बदलकर शिंदे से मिलने बाहर जाते थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें