Hindi Newsवायरल न्यूज़ How Coronavirus life became Moe Moe now it will become JN-1 and trouble people Dr Jagdish Chaturvedi video going viral

कोरोना वायरस की लाइफ में कैसे हुआ मोए मोए, अब जेएन.1 बन करेगा लोगों को परेशान! वायरल हो रहा डॉक्टर का VIDEO

वीडियो में डॉक्टर जगदीश चतुर्वेदी ने बेहद मजाकिया अंदाज में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 के सिंप्टम के बारे में बताया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Dec 2023 02:48 PM
share Share

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जेएन. 1 इन दिनों सिरदर्दी बना हुआ है। यह नया वेरिएंट लोगों में काफी जल्दी फैल रहा है। विश्व भर में इस नए वेरिएंट से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अमेरिका और चीन जैसे देशों में यह नया वेरिएंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के सिम्पटम्स क्या होंगे, यह नया वेरिएंट किस तरह से लोगों को परेशान करेगा, इसे लेकर एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डॉ. जगदीश चतुर्वेदी ने बेहद मजाकिया अंदाज में इस नए वेरिएंट के बारे में बताया है।

इस वीडियो में डॉक्टर जगदीश ने कहा, "हेल्लो, मैं कोरोना वायरस हूं। हां मैं थोड़ा पतला दिख रहा हूं। हां, क्योंकि मैं म्यूटेंट हो गया हूं। मैं 'जेएन. 1' बन गया हूं। मैं बीए.2.86 का भतीजा 'जेएन.1' वही जिसकी एक्स पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, लाइफ में बस मोए मोए हो गया था।"

वीडियो में कोरोना वायरस के मैसेज को आगे बढ़ाते हुए डॉक्टर जगदीश ने कहा, "कोई बात नहीं हम यहां से कहीं गए नहीं थे बस थोड़े उदास बैठे थे। लेकिन केरल वाले जीनोम सीक्वेंस कर-करके पकड़ लेते हैं और जीना मुश्किल कर देते हैं। लेकिन अब हम सब आ गए हैं और फैलेंगे। आपका पॉपुलेशन इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि तेजी से फैलना पड़ रहा है। किसी को नहीं छोड़ेंगे, जिसको कोविड हो चुका है उसे भी नहीं छोड़ेंगे जिसे वैक्सीन लग गई है उसे भी नहीं छोड़ेंगे। लेकिन अभी प्यार मोहब्बत वाली बात है, आएंगे तुम्हे थोड़ा खंसवाएंगे, छिंकवाएंगे थोड़ी गले में दर्द कराएंगे थोड़ी उल्टी कराएंगे और निकल जाएंगे। कोई डरने वाली बात नहीं। मास्क पहन कर रखें नया साल एंजॉय करें अगला साल एंजॉय करें। जय (जेएन) हिंद।"

यहां देखें वायरल वीडियो

 

बता दें भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई जो इससे एक दिन पहले 2,331 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,06,572) हो गई। वहीं छह मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,33,327 हो गई जिसमें केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक मरीज की जान चली गई।
     
आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गयी है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी गयी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें