Hindi Newsवायरल न्यूज़ A Doctor shows what being in PPE suit for 15 hours looks like See viral pic in Covid19 time

PPE किट पहन इलाज करना कितना मुश्किल होता है, इस तस्वीर में देख लीजिए, डॉक्टर को लोग कर रहे सलाम

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से चारों ओर बेड से लेकर ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। संसाधनों की...

Shankar Pandit हिन्दु्तान टीम, नई दिल्लीFri, 30 April 2021 12:27 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। हर दिन बढ़ते कोरोना के मामलों की वजह से चारों ओर बेड से लेकर ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। संसाधनों की कमी और बढ़ते खतरे के बीच अगर कोई मजबूती से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है तो वे हैं हमारे देश के हेल्थ वर्कर्स, मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स। इस मुश्किल हालात में भी डॉक्टर से लेकर मेडिकल स्टाफ कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इसी बीच डॉक्टर की मेहनत की झलक दिखाने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है, जिसमें एक डॉक्टर पीपीई किट पहने हुए दिख रहा है और पीपीई किट उतारने के बाद पसीने से तरबतर नजर आ रहा है। इंडिया टुडे की खबर में बताया गया है कि लगातार 15 घंटे तक पीपीई किट पहनने के बाद डॉक्टर की हालत कैसी होती है, इसे बयां करने के लिए डॉ सोहिल ने यह तस्वीर साझा की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डॉक्टर सोहिल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है। यह तस्वीर डॉक्टर सोहिल ने बुधवार यानी 28 अप्रैल को ट्विटर पर साझा किया, जिसमें उन्होंने एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा-‘मुझे गर्व है कि देश के लिए मैं कुछ कर रहा हूं।' इस पोस्ट के साथ दो फोटो भी शेयर की गई है। एक में डॉक्टर सोहिल पीपीई किट में नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो पीपीई किट उतारने के बाद की है, जिसमें वह पसीने से पूरी तरह तरबतर नजर आ रहे हैं।

— Dr_sohil (@DrSohil) April 28, 2021

उन्होंने इन दोनों तस्वीरों पर आगे एक और ट्वीट किया और बताया कि डॉक्टर अपने परिवार से दूर रहकर किस कदर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लेने की भी अपील की और घरों में सेफ रहने की गुजारिश की। उन्होंने ट्वीट में लिखा- ‘सभी डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम अपने परिवार से दूर रहकर खूब मेहनत कर रहे हैं। कभी पॉजिटिव मरीज से केवल एक कदम दूर, तो कभी गंभीर रूप से बीमार बुजुर्गों से एक इंच दूर होते हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि कृपया टीकाकरण के लिए अवश्य जाएं। इस महामारी का सिर्फ यही एक समाधान है! सुरक्षित रहें।’

— Dr_sohil (@DrSohil) April 28, 2021

डॉक्टर सोहिल की इस पोस्ट पर इंटरनेट यूजर प्यार बरसा रहे हैं और उन्हें सलाम कर रहे हैं। इस पोस्ट को अबतक हजारों लाइक्स और रीट्वीट्स मिल चुके हैं। कई यूजर ने कमेंट बॉक्स में सभी डॉक्टरों, नर्सेस और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया है जो ऐसे कठिन समय में लोगों की जान बचा रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें