प्लेन क्रैश का शिकार सबसे छोटा मासूम, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
- साउथ कोरिया में हुए प्लेन क्रैश को दो दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है। अब इस हादसे में मारे गए सबसे छोटे बच्चे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
साउथ कोरिया में हुए प्लेन क्रैश को दो दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है। अब इस हादसे में मारे गए सबसे छोटे बच्चे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह बच्चा भी उन 179 लोगों में शामिल था, जो रविवार को हुए हादसे का शिकार हुए हैं। 43 साल के कैंग को अपनी 37 वर्षीय पत्नी और बेटे के साथ जेजू एयर बोइंग में सवार थे। मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह विमान एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया था। इसके बाद विमान में आग लग गई थी, जिसमें विमान में बैठे पैसेंजर्स की मौत हो गई।
हादसे में मारा गया तीन साल का मासूम अपनी पहली विदेश यात्रा पर गया था। वह फैमिली हॉलीडे पर गया हुआ था। क्रिसमस पर परिवार के लिए यह बेहद सुखद क्षण था। कैंग को जिस बेस बाल टीम के पीआर मैनेजर हैं, उसने इस साल की शुरुआत में चैंपियनशिप जीती थी। को ने यात्रा पर जाने से पहले इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की फोटो पोस्ट की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरा बेटा पहली बार रात की फ्लाइट से विदेश जा रहा है और उसके पासपोर्ट पर कोई स्टांप भी नहीं है।
पिता ने बैंकॉक यात्रा के हर क्षण को फोटो में कैद किया है। इसमें थाई पैलेस को देखने से लेकर वापसी की फ्लाइट में खिड़की से बाहर की तरफ देखते हुए बेटे की फोटो भी मौजूद है। लेकिन उनकी यह यात्रा एक ट्रैजेडी में बदल गई। साउथ कोरिया की मीडिया ने इस बच्चे को हादसे का सबसे कम उम्र का शिकार बताया है। ऑनलाइन ट्रिब्यूट में कैंग की बेसबॉल टीम ने उन्हें याद किया है। इसमें कहा गया है कि वह अपने काम में इतने अच्छे थे कि कंपनी की पूरी ब्रॉडकास्टिंग टीम उन्हें पसंद करती थी।
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि हमें उम्मीद थी कि वह वापस लौटेंगे। लेकिन उनकी मौत ने हम सभी का दिल तोड़कर रख दिया। अब वह कभी नहीं लौटेंगे, उनका परिवार भी कभी नहीं लौटेगा। इस विमान में कुल 181 लोग सवार थे, लेकिन सिर्फ दो लोगों की जान बची है। हादसे में केवल दो फ्लाइट अटेंडेंट की जान बची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।