Hindi Newsवायरल न्यूज़ santa claus coming from nasa fighter jet on this christmas year NASA share pic

हिरण हुई पुरानी बात! इस क्रिसमस फाइटर जेट से आ रहे सांता क्लॉज, NASA ने शेयर की मजेदार तस्वीर

क्रिसमस आने वाला है और इस साल क्रिसमस खास होने वाला है। नासा ने मजेदार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि इस बार सांता क्लॉज फाइटर जेट से आ रहे हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 09:37 PM
share Share
Follow Us on

दिसंबर महीना आ चुका है और कुछ दिनों में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाना है। ईसाई समुदाय के लोग क्रिसमस बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन का इंतजार बच्चों को खासा रहता है, क्योंकि लाल कपड़ों और लंबी दाढ़ी में सांता क्लॉज आते हैं और बच्चों को उपहार देते हैं। क्रिसमस के त्योहार पर इस बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने मजेदार अपडेट शेयर किया है। नासा ने तस्वीरों के साथ लोगों को बताया कि इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही है। हिरण हुई पुरानी बात। इस साल सांता क्लॉज नासा के फाइटर जेट पर सवार होकर आपके शहर में आ रहे हैं। नासा की इस पोस्ट ने अंतरिक्ष प्रेमियों का ध्यान खींचा है।

नासा ने हाल ही में तस्वीर शेयर की कि सांता क्लॉज नासा के लड़ाकू विमान टी-38 पर सवार होकर आ रहे हैं! छुट्टियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए, नासा ने सांता क्लॉज का संदेश पहुंचाने के लिए अपने नॉर्थ्रॉप टी-38 टैलोन जेट विमान के बारे भी बताया। इस फाइटर जेट का उपयोग आमतौर पर अंतरिक्ष यात्री ट्रेनिंग और मिशन के लिए करते हैं।

सुपरसोनिक फाइटर जेट है टी-38

टी-38 टैलोन एक सुपरसोनिक जेट है। जो दशकों से नासा के बेड़े का हिस्सा रहा है, इसका उपयोग मुख्य रूप से टेक्सास के ह्यूस्टन में एलिंगटन फील्ड में किया जाता है। ये विमान न केवल अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि विभिन्न मिशनों के दौरान भी उपयोग में लाया जाता है।

नासा की पोस्ट में मज़ाकिया अंदाज़ में कहा है कि अगर सांता क्लॉज को हिरण की सवारी के बजाय स्टायलिश सवारी चाहिए तो वो स्पीड के लिए टी-38 फाइटर जेट को चुन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें