Hindi Newsवायरल न्यूज़ Pune man killed own pet dog by hanging shocking case of animal cruelty Aditya Thackeray demands action

हैवानियत की इंतहा; पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा, फिर फांसी से लटका कर दी मौत

  • पुणे में एक शख्स ने हैवानियत की हदें पार करते हुए खुद के पालतू कुत्ते को मार डाला। शख्स ने पहले उसे बेरहमी से पीटा फिर फांसी पर लटका दिया। आदित्य ठाकरे ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, पुणेThu, 24 Oct 2024 10:19 AM
share Share

महाराष्ट्र के पुणे से जानवरों के खिलाफ क्रूरता का एक विचलित करने वाला मामला सामने आया है। यहां के पिरंगुट इलाके में एक कुत्ते को उसके मालिक ने बेरहमी से मार डाला। यह खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम जरिए सामने आई है। एक पोस्ट के मुताबिक ओमकार जगताप नाम के शख्स ने खुद के पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा। बाद में शख्स ने उसे फांसी पर लटका दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले को स्ट्रीटडॉग्सबॉम्बे ने एलन इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया। यह एक फाउंडेशन है जो जानवरों के अधिकारों के लिए काम करता है। इससे पहले पुणे में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। यहां की एक एनजीओ ने कथित तौर पर एक पिल्ले को जिंदा जला दिया था।

फाउंडेशन ने खुलासा किया कि घटना से पहले उन्हें एक फोन कॉल पर किसी ने सूचना दी थी कि अगर वे कुत्ते को इस परिवार के पास से नहीं ले गए तो उसे जान का खतरा है। हालांकि मदद पहुंचने से पहले ही कुत्ते को एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। खबर सामने आने के बाद लोगों में इसे लेकर आक्रोश है। लोग निर्दोष पालतू कुत्ते के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में अब तक कानूनी कार्रवाई किए जाने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने भी मामले पर संज्ञान लिया। उन्होंने पुणे पुलिस से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, "मैंने अभी-अभी पुणे में एक कुत्ते को उसके मालिक के परिवार द्वारा फांसी पर लटकाए जाने की एक बहुत ही विचलित तस्वीर देखी। मैं यह देखकर हैरान हूं कि इंसान इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं। चुनाव और ड्यूटी के अन्य तनावों से परे मैं पुणे पुलिस से इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील करता हूं। यह अमानवीय है। पालतू जानवर भी परिवार के सदस्य होते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें