जानकारी है या धमकी; पाक एयरलाइंस के पेरिस हम आ रहे हैं वाली टैगलाइन पर लोगों ने लिए मजे
- Pakistan Airlines: पाकिस्तान एयरलाइंस के विमानों के पेरिस में उतरने को लेकर चार साल से लगा बैन हटा दिया गया है। पाकिस्तान एयरलाइंस ने जब इस बात को लेकर जानकारी शेयर की तो लोगों ने पोस्ट को लेकर मजे ले लिए।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने एक पोस्ट के जरिए घोषणा की है कि उसकी फ्रांस के लिए उड़ाने फिर से शुरू होने जा रही है। इस मौके पर एयरलाइंस ने जो पोस्ट की उसमें फ्रांस के झंडे के कलर को बैकग्राउंड में डालकर एफिल टॉवर की तरफ एक विमान को जाते हुए दिखाया गया था। इसके ऊपर लिखा था "PARIS WE ARE COMING" इसको देखकर लोगों ने पोस्ट के नीचे ही मजे लेना शुरू कर दिया।
पाकिस्तान एयरलाइंस ने जानकारी देते हुए कहा कि इस्लामाबाद से पेरिस की फ्लाइट सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी। दरअसल पाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट्स को केवल फ्रांस में ही नहीं बल्कि यूरोप की अन्य अथॉरिटिस ने भी चार साल पहले बैन कर दिया था। बैन के पीछे का मुख्य कारण पायलट के लाइसेंस में अनियमतिताएं और आए दिन हो रहे क्रैश थे। हालांकि अब चार साल बाद एक बार फिर से यह फ्लाइट्स शुरू हो गई हैं।
दरअसल, पाकिस्तानी एयरलाइंस द्वारा डाली गई इस पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई। अब तक इसको 12 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोगों ने इसको लेकर अपने मन के मुताबिक कई प्रतिक्रियाएं भी दी हैं लेकिन ज्यादातर लोगों ने मजे ही लिए। कई लोगों ने पोस्ट की डिजायन को डरावना भी बताया।
एक यूजर ने ट्विन टॉवर में विमान टकराने की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि आप सच में ऐसा बनाना चाहते थे। एक और यूजर ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि आपको अपने डिजायनर को फायर कर देना चाहिए क्योंकि यह बेहद ही बकवास डिजाइन है।
एक और यूजर ने नीचे कमेंट में लिखा कि यह जानकारी दे रहे हों या फिर धमकी। एक यूजर ने एड पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह अप्रूव कैसे कर दिया गया। यह किसी एड की जगह धमकी नजर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।