Hindi Newsवायरल न्यूज़ Men Forced To Apologise for laughing at Climax Scenes Of Chhaava

छावा फिल्म के इमोशनल सीन पर हंसने से भड़के लोग, माफी मंगवा कर हॉल से निकाला बाहर; देखें वीडियो

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग कुछ लोगों से माफी मंगवाते नजर आ रहे हैं। कथित तौर पर यह लोग छावा फिल्म के इमोशनल क्लाइमैक्स सीन पर हंस रहे थे जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
छावा फिल्म के इमोशनल सीन पर हंसने से भड़के लोग, माफी मंगवा कर हॉल से निकाला बाहर; देखें वीडियो

बीते दोनों छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी पर बनी फिल्म छावा रिलीज की गई थी। हाल ही में इस फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग सिनेमा हॉल के अंदर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल इन लोगों पर फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दर्दनाक इमोशनल सीन के दौरान हंसने का आरोप है।

खबरों के मुताबिक यह घटना नवी मुंबई के कोपर खैराने इलाके में बालाजी मूवीप्लेक्स थिएटर में हुई। फिल्म के क्लाइमैक्स में मुगल बादशाह औरंगजेब मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज को टॉर्चर करते नजर आते हैं। आरोप है कि इस दर्दनाक सीन के दौरान कुछ लोग हंसी-मजाक कर रहे थे जिसके बाद वहां बैठे लोगों का गुस्सा भड़क गया। इसके बाद लोगों ने उन्हें पकड़ कर घुटने टेककर संभाजी महाराज का अपमान करने के लिए माफी मांगने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली: फिल्म चल रही थी, पर्दे में लगी आग; 'उपहार सिनेमा' जैसा कांड होने से बचा
ये भी पढ़ें:छावा का यह सीन करते वक्त रो पड़े विकी, महसूस किया था संभाजी महाराज का दर्द

वायरल वीडियो में शख्स कहते नजर आते हैं, "मैं छत्रपति शिवाजी महाराज से मांगता हूं।" जानकारी के मुताबिक इसके बाद उन लोगों को थियेटर से बाहर निकाल दिया गया। सोशल मीडिया पर भी लोग इस तरह के व्यवहार को लेकर आक्रोशित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें