छावा फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पर्दे में आग, दिल्ली के मॉल में 'उपहार सिनेमा' जैसा कांड होने से बचा
- एक चश्मदीद ने पीटीआई को बताया कि यह आग मॉल में स्थित पीवीआर सिनेमा की फिल्म स्क्रीन के कोने में शाम करीब सवा चार बजे लगी।

दिल्ली के साकेत इलाके में स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में मौजूद एक सिनेमा ह़ॉल में बुधवार को ‘उपहार सिनेमा’ जैसा अग्निकांड होने से टल गया। दरअसल यहां 'छावा' फिल्म का प्रदर्शन चल रहा है और एक शो दौरान अचानक थिएटर के पर्दे में आग लग गई। जिसके बाद वहां लगा फायर अलार्म बजने लगे और अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि आग लगने के बाद सभी लोग बाहर निकलने के लिए दौड़ पड़े और सही समय पर सिनेमा हॉल को खाली करा लिया गया। एक चश्मदीद ने पीटीआई को बताया कि यह आग मॉल में स्थित पीवीआर सिनेमा की फिल्म स्क्रीन के कोने में शाम करीब सवा चार बजे लगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम करीब 5.42 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। हालांकि आग के भीषण होने से पहले ही उसे बुझा दिया गया, जिससे इस घटना में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग
आग लगने की घटना को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया कि पीवीआर साकेत में बुधवार को हुई शॉर्ट सर्किट की घटना के बाद आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के बाद पहले वहां धुआं निकला और फिर आग लग गई। हालांकि गनीमत यह रही कि आग ज्यादा नहीं फैली और समय रहते उस पर काबू पा लिया गया।
घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें साकेत सिटीवॉक मॉल से शाम 5.57 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने कहा, 'हमें आग लगने की सूचना मिली और फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग अंदर फंसे हुए हैं। टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को बाहर निकलने में मदद की। आग के कारण कोई घायल नहीं हुआ है।'
दर्शक बोला- ऐसा लगा जैसे फिल्म का कोई सीन है
आग लगने की घटना के समय फिल्म देख रहे वीर सिंह ने पीटीआई को बताया कि उन्हें शुरू में लगा कि यह फिल्म का कोई सीन है। आगे उन्होंने बताया, 'जब लोगों को पता चला कि हॉल के अंदर आग लग गई है और धुआं उठ रहा है तो लोग चीखने लगे। यह एक छोटी सी आग थी, जैसे ही फायर अलार्म बजा, सिनेमा हॉल के कर्मचारी अंदर आए और सभी को जल्दी से बाहर जाने के लिए कहा।'
आग का वीडियो भी आया सामने
घटना का 55 सेकेंड का जो वीडियो सामने आया है, उसमें थिएटर में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सिनेमा हॉल के पर्दे के दायीं तरफ ऊपरी कोने में आग लगी हुई दिखाई दे रही है, जो धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। हालांकि इसके बाद कुछ लोग वहां लगे फायर एक्स्टिंगग्विशर्स (अग्निशमन उपकरण) की मदद से आग को बुझाने की कोशिश भी करते हैं। यह वीडियो थिएटर में फिल्म देखने गए किसी दर्शक द्वारा अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया था। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।
उपहार सिनेमा अग्निकांड में मारे गए थे 59 लोग
बता दें कि दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्थित उपहार सिनेमा में 13 जून, 1997 को फिल्म 'बॉर्डर' के प्रदर्शन के दौरान आग लग गई थी। इस भीषण अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी और 103 लोग गंभीर रूप से घायल हो थे। इस अग्निकांड को भारत की सबसे भीषण आग लगने की घटनाओं में से एक माना जाता है।