Hindi Newsवायरल न्यूज़ Man Dies After Falling Out Of Girlfriend Car His Wife Demands Rs 70 Lakh Compensation

गैर महिला संग नशा कर लौट रहे पति की रास्ते में मौत, अब पत्नी ने प्रेमिका से मांगा 70 लाख का मुआवजा

  • चीन में एक शख्स अपनी प्रेमिका के साथ नशा और डिनर करके घर लौट रहा था। रास्ते में कार से गिरकर उसकी मौत हो गई। अब पत्नी ने पति की प्रेमिका से 70 लाख का मुआवजा मांगा है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on

चीन में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। पति अपनी प्रेमिका के साथ नशा और डिनर करके घर लौट रहा था। सीट बेल्ट नहीं पहनने के कारण चलती कार से गिरकर उसकी मौत हो गई। अब पत्नी ने पति की प्रेमिका से 70 लाख का मुआवजा मांगा है। शख्स की विधवा का कहना है कि उसे अपने पति का विवाहेत्तर संबंधों की जानकारी नहीं थी, क्योंकि पति की मौत गैर महिला की कार से गिरकर हुई है तो उसे मुआवजा देना होगा। महिला मामले में पुलिस शिकायत के बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट के आदेश पर महिला को मुआवजा देना पड़ा है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार , यह घटना 2022 में हुई थी। वांग नाम के एक विवाहित व्यक्ति की मुलाकात लियू नाम की एक महिला से हुई और उन्होंने विवाहेतर संबंध शुरू कर दिया। जुलाई 2023 में, वांग और लियू के बीच संबंध खत्म करने को लेकर बहस हुई। दोनों ने एक रेस्तरां में खाना खाया और नशे में कार से यात्रा कर रहे थे। लियू गाड़ी चला रही थी। वांग भी नशे में था और बिना सीटबेल्ट के बैठा था। यात्रा के दौरान वह चलती कार से नीचे गिर गया।

घबराई लियू ने एम्बुलेंस बुलाई और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 24 घंटे बाद मस्तिष्क की चोट के कारण वांग की मौत हो गई। पुलिस जांच में पता चला कि वांग के सीटबेल्ट न पहनने की वजह से वह गिर गया और लियू को दोषी नहीं माना गया। हालांकि, वांग की पत्नी ने अपने दिवंगत पति की गर्लफ्रेंड से 6 लाख युआन (करीब 70.36 लाख रुपये) का मुआवजा मांगा।

ये भी पढ़ें:यहां लोग नाम बताते नहीं...गुनगुनाते हैं, कहां है व्हिसलिंग विलेज; VIDEO

जब मामला कोर्ट पहुंचा तो जज ने पत्नी के पूरे पैसे के दावे को खारिज कर दिया लेकिन लियू को 65,000 युआन (करीब 8 लाख रुपये) चुकाने का आदेश दिया। कोर्ट ने लियू को वांग की मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें