Hindi Newsवायरल न्यूज़ Lemon and honey reduced but not the weight Harsh Goenka taunt on weight loss diet

नींबू-शहद कम हो गए, लेकिन वजन नहीं; वेट लॉस डाइट पर हर्ष गोयनका का तंज

  • मुंबई की एक डर्मेटोलॉजिस्ट माधुरी अग्रवाल ने कहा कि शहद, नींबू और पानी पीने से वजन घटाने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
नींबू-शहद कम हो गए, लेकिन वजन नहीं; वेट लॉस डाइट पर हर्ष गोयनका का तंज

आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने हाल ही में वजन घटाने के लिए एक लोकप्रिय उपाय की कोशिश की। उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। हालांकि नतीजे को लेकर वह परेशान दिखे। उन्होंने एक आदमी की तरह सुबह के समय खाली पेट में गर्म पानी, शहद और नींबू का सेवन करना शुरू किया। आपको बता दें कि हेल्थ एक्सपर्ट्स के द्वारा अक्सर वजन घटाने और मेटाबोलिज़्म को बढ़ावा देने के लिए इसे सबसे अच्छा उपाय बताया जाता है।

हालांकि, हर्ष गोयनका ने इसका मजाक उड़ाते हुए एक्स पर लिखा, "मुझे बताया गया था कि अगर आप हर सुबह दो महीनों तक नींबू के रस में शहद मिलाकर पिएंगे तो 2 किलो वजन कम हो जाएगा। दो महीने में मैंने 2 किलो नींबू और 3 किलो शहद खर्च कर दिया।"

यह ट्वीट वायरल हो गया और लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया। एक व्यक्ति ने कहा, "जो चीज हल्की हुई, वह आपका किचन स्टॉक था! वजन घटाने के मिथक तो कभी नहीं टूटते, लेकिन कम से कम आपको एक ताजगी से भरा हुआ सुबह का पेय तो मिल ही गया।"

एक और व्यक्ति ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, "मैंने 50 किलो पानी खो दिया, नींबू और शहद के साथ।"

एक ने लिखा, "गोयनका जी, ऐसा लगता है कि नींबू और शहद गायब हो गए हैं, जबकि वजन एक वफादार साथी की तरह बना हुआ है। यही हैं जीवन और डाइट के फैड्स की विडंबनाएं!"

एक व्यक्ति ने हंसी मजाक में कहा, "कम से कम आपको अच्छी हंसी का अहसास मिला। इस दुनिया में कुछ भी बेकार नहीं जाता।"

मुंबई की एक डर्मेटोलॉजिस्ट माधुरी अग्रवाल ने कहा कि शहद, नींबू और पानी पीने से वजन घटाने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। पोषण विशेषज्ञ अंशुल ने बताया कि जबकि यह पेय आंतों को शांत करने में मदद कर सकता है और वजन प्रबंधन में सहायक हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें