Hindi Newsवायरल न्यूज़ Indonesian President Prabowo s jaishankar latest video pm modi brazil g20 summit

बहुत फेमस हैं आप, जब एस जयशंकर से बोले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति, ऐसा था PM मोदी का रिएक्शन

  • पीएम मोदी ने 'X' पर दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए एक ‘पोस्ट’ में कहा, 'ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिलकर प्रसन्नता हुई।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on

G20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की जमकर तारीफ की। खास बात है कि उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ थे। मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पीएम जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को गुयाना पहुंचे हैं।

ऐसी रही मुलाकात

दरअसल, शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और एस जयशंकर इंडोनेशिया के राषट्रपति प्राबोवो सुबियांतो से द्विपक्षीय वार्ता करने पहुंचे थे। राष्ट्रपति सुबियांतो ने पीएम मोदी का अभिवादन किया और इसके बाद वह विदेश मंत्री जयशंकर से मिलने के लिए बढ़े। अब जयशंकर से मुलाकात होते ही इंडोनेशियाई राष्ट्रपति बोल पड़े, 'मैं जानता हूं कि आप काफी मशहूर हैं।'

विदेश मंत्री की प्रशंसा सुनते ही पीएम मोदी भी मुस्कुरा पड़े। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच कॉमर्स, हेल्थ और सिक्युरिटी जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने 'X' पर दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए एक ‘पोस्ट’ में कहा, 'ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिलकर प्रसन्नता हुई। यह वर्ष विशेष है क्योंकि हम भारत-इंडोनेशिया राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हमारी बातचीत वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने पर केंद्रित रही।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें