कनाडा में पढ़ाई के नाम पर हो रही लूट, जाल में मत फंसिए… भारतीय छात्र ने बताई हकीकत
- भारत के कई छात्र अच्छी जीवनशैली का सपना लिए कनाडा जैसे देश पहुंच जाते हैं। हालांकि कई बार उनके सपनों का देश वैसा नहीं होता, जिसकी कल्पना उन्होंने की होती है। कनाडा रहकर पढ़ने वाले एक छात्र ने चौंकाने वाले दावे किए हैं।

कनाडा कई भारतीयों के लिए सपनों का देश बन गया है। वहां रहकर पढ़ाई और अच्छी नौकरी का ख्वाब रखने वालों में कई युवा शामिल हैं। हालांकि कई बार सच्चाई का पता लगने में देर हो जाती है और उनका भ्रम तब टूटता है जब उनका सामना असलियत से होता है। हाल ही में एक भारतीय छात्र ने सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा सुनाई है। शख्स ने Reddit पर बताया है कि कनाडा में रहकर उसे किस तरह की मुसीबतें झेलनी पड़ी। छात्र ने "मुझे कनाडा जाने का पछतावा है" शीर्षक के नाम से एक पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़कर अन्य लोगों ने इस तरह के अनुभव साझा किए हैं।
रेडिट यूजर ने लिखा है कि वह कनाडा में रहता है और यह वैसा बिल्कुल नहीं है जैसा बाहर से दिखता है। छात्र ने दावा किया है कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को एक बिजनेस ऑपर्च्युनिटी के रूप में देखा जाता है। यूजर ने अपना कहा, "एक बार जब आप यहां पहुंच जाते हैं तो आपको पता चलता है कि आपके साथ धोखाधड़ी हुई है।" उसने कनाडा की शिक्षा प्रणाली को घोटाला बताया है और कहा है कि यहां निम्न-श्रेणी के कॉलेजों के लिए छात्रों से मोटी रकम वसूली जाती है। छात्र ने आगे कहा है कि कनाडा में जो पढ़ाया जा रहा है वह सिलेबस पुराने हो चुके हैं और नौकरी ढूंढने में भी इन डिग्री को कोई गंभीरता से नहीं लेता। छात्र ने अपने पोस्ट में लिखा, "बिना कनाडा में काम करने के अनुभव के आपको सिर्फ किराया उबर, वेयरहाउस लेबर या रिटेल जैसी नौकरियों में मजबूर होना पड़ता है। इस बीच आप कर्ज के बोझ में डूब जाते हैं और कोई कैरियर ग्रोथ नहीं होता।"
महंगा है कनाडा का सपना
छात्र ने बताया है कि कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को कई तरह से संघर्ष करना पड़ता है। उसने बताया, “कनाडा में रहने की लागत बहुत बहुत अधिक है। किराया बहुत ज्यादा है, किराने का सामान बहुत महंगा है और बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं।” उसने कनाडा में रहने की भावनात्मक चुनौतियों के बारे में भी बात की है जहां वह अकेलेपन और स्ट्रेस जैसी चीजों से गुजरने के लिए मजबूर हो जाते हैं। उसने सलाह देते हुए कहा, “आज के दौर में भारत विकास की ओर बढ़ रहा है और अवसर पैदा हो रहे हैं। पश्चिम आपको एक भ्रम बेचता है लेकिन एक बार जब आप यहां आते हैं, तो आपको पता चलता है कि छल हुआ है। जाल में न फंसें। भारत में रहें अपने आप में निवेश करें और घर पर कुछ सार्थक बनाएं।”
सोशल मीडिया पर मिला साथ
सोशल मीडिया पर कई लोग इस शख्स का समर्थन करते दिखे जहां उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। एक यूजर ने लिखा, मैं कनाडा में 5 साल रहने के बाद भारत वापस आया। आपने जो कुछ भी कहा वह सच है। हर कोई कनाडा में रहने का सपना देखता है, लेकिन असल में, यह एक बकवास जगह है। मुझे खुशी है कि मैं कनाडा की इस जिंदगी से बच गया।” वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, "मैंने भारत वापस आने के लिए अपनी जॉब छोड़ दी। यह अब तक का मेरा सबसे तर्कसंगत फैसला था।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।