FACT CHECK-पाकिस्तान से तनाव के बीच रोने लगे भारतीय सैनिक? वायरल हो रहा वीडियो फेक है
fact check: भारत पाकिस्तान के बीच जारी लड़ाई के बीच पाक समर्थित सोशल मीडिया लगातार भारत के खिलाफ प्रोपोगेंडा फैला रहे हैं। यह वीडियो काफी पुराने हैं और इनका दूसरा मतलब ही निकाल कर फैलाया जा रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान की तरफ से भारत के ऊपर लगातार हमले किए जा रहे हैं। वहीं भारतीय सेना, पाकिस्तान की इस हिमाकत का जवाब दे रही है। इसी बीच पाकिस्तान समर्थित कुछ सोशल मीडिया हैंडल भारत के खिलाफ प्रोपोगेंडा फैलाने में लगे हुए हैं। पुराने और फर्जी तरीके से कई वीडियो फैलाए जा रहे हैं। पीआईबी ने कई सारे ऐसे वीडियो, फोटोस और दावों की पोल खोली है।
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो फैलाया जा रहा है। इसमें एक भारतीय सैनिक रोता हुआ दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर इसे कैप्शन दिया गया है कि पाकिस्तान से लड़ाई की वजह से जब भारतीय सैनिकों को सीमा पर भेजा जाने लगा तो वह रोने लगे। पीआईबी ने इस वीडियो का फैक्ट चैक करते हुए बताया कि यह वीडियो एक निजी आर्मी कोचिंग सेंटर का है। जहां यह युवक आर्मी में चयन होने की अपनी खुशी को जता रहा है। भारतीय सेना में अपने चयन की वजह से उसकी आँखों में खुशी के आंसू हैं।
ऐसे ही सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। अलजजीरा ने एक पोस्ट के जरिए इस बात का दावा किया है कि श्रीनगर एयरपोर्ट पर दस धमाके हुए हैं। पीआईबी ने इसे फर्जी खबर बताया, बाद में विदेश मंत्रालय ने भी इस पर जवाब दिया था।
एक और पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि जयपुर एयरपोर्ट के बाहर धमाके की आवाजें सुनाई दी हैं। पीआईबी ने इस दावे को भी भ्रामक बताया है।
ऐसी ही एक और पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सीमा पर एक भारतीय पोस्ट को तबाह कर दिया गया है। पीआईबी ने इसे भी फर्जी खबर बताया है।
पाकिस्तान की फर्जी खबरों का अंजाम यह है कि उन्होंने लगातार भारत के खिलाफ प्रोपोगेंडा फैलाने की कोशिश की है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार यह बताया जा रहा था कि भारत के कई एयरबेस को तबाह कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय और सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने खुद उन सभी एयरबेसों के वीडियो जारी करके बताया कि पाकिस्तान केवल फर्जी खबरें फैला रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।