Hindi Newsवायरल न्यूज़ India belonged to England Racial remarks on Indian origin woman in England train

हमने भारत को जीता, फिर वापस दे दिया; इंग्लैंड की ट्रेन में भारतीय मूल की महिला पर नस्लीय टिप्पणी

  • फॉर्सिथ ने अपनी कुछ ट्विटर पोस्ट्स में बताया कि वीडियो की वायरल होने के बाद उन्हें भारी नस्लीय गाली-गलौच और अपमानजनक संदेश मिले।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, लंदनThu, 13 Feb 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
हमने भारत को जीता, फिर वापस दे दिया; इंग्लैंड की ट्रेन में भारतीय मूल की महिला पर नस्लीय टिप्पणी

भारतीय मूल की एक महिला गैब्रिएल फॉर्सिथ को हाल ही में एक ट्रेन यात्रा के दौरान नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। यह घटना रविवार को उस समय हुई जब फॉर्सिथ लंदन से मैनचेस्टर की ओर यात्रा कर रही थीं और प्रवासियों की सहायता करने वाले एक चैरिटी संगठन में अपने काम पर चर्चा कर रही थीं। इस दौरान पास बैठे एक यात्री ने उनकी बातचीत सुनी और गाली-गलौज करने लगा। वह कथित तौर पर नशे में था।

नस्लीय टिप्पणी का वीडियो वायरल

मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, फॉर्सिथ ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर शेयर किया, लेकिन बाद में इसे हटा दिया क्योंकि इसे लेकर कुछ विवाद खड़ा हो गया था। हालांकि, वीडियो अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते सुना जा सकता है, "तुम इंग्लैंड में हो, तुम कुछ न कुछ क्लेम कर रही हो। तुम यहां होती ही नहीं अगर तुम कुछ क्लेम नहीं कर रही होती। अंग्रेजों ने दुनिया को जीता और फिर तुम्हें वापस दे दिया। हमने भारत पर कब्जा किया, लेकिन हमें उसकी जरूरत नहीं थी, इसलिए हमने उसे वापस दे दिया।" इस दौरान, उस व्यक्ति के साथ मौजूद एक महिला अपने चेहरे को ढकने की कोशिश करती नजर आई।

ब्रिटेन में नस्लवाद को लेकर भड़का गुस्सा

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जब यह वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर हु तो कई लोगों ने इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, "भाई को भारत के इंग्लैंड पर 3-0 की टेस्ट सीरीज जीत से जलन हो गई है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "अगर ब्रिटेन को वह सब लौटाना पड़े जो उसने चुराया था, तो यह उसकी पूरी अर्थव्यवस्था से 13 से 15 गुना ज्यादा होगा।"

फॉर्सिथ की प्रतिक्रिया

गैब्रिएल फॉर्सिथ ने इस घटना के बाद X पर लिखा, "मैं कभी भी अपने ब्राउन होने पर शर्मिंदा नहीं होऊंगी। मैं अपनी विरासत पर गर्व करती हूं और नाजी या कट्टरपंथियों से डरने वाली नहीं हूं। मुझे जो कहना है कहो, मुझे जो धमकी देनी है दो, मैं कहीं नहीं जा रही, और तुम इस बात से जल-भुन सकते हो।"

फॉर्सिथ ने अपनी कुछ ट्विटर पोस्ट्स में बताया कि वीडियो की वायरल होने के बाद उन्हें भारी नस्लीय गाली-गलौच और अपमानजनक संदेश मिले। इसके बाद उन्होंने वीडियो को डिलीट कर दिया और इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि अब इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान हो चुकी है और वह पुलिस से इस मामले में संपर्क करने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:भारतवंशी पर नस्लीय टिप्पणी कर रही थी कनाडाई महिला, पलट कर दिया जवाब तो...
ये भी पढ़ें:अवैध प्रवासियों के खिलाफ ब्रिटेन भी दिखाने लगा सख्ती, भारतीयों पर गिरी गाज

फॉर्सिथ ने ट्विटर पर कहा, "वीडियो में दिख रहे आदमी की पहचान हो गई है, और मैं पुलिस से संपर्क कर रही हूं। अगर सभी लोग अब इसे छोड़ दें तो बहुत अच्छा होगा। मैं इससे तंग आ चुकी हूं।" इस मामले पर ब्रिटेन में नस्लीय दुर्व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। हालांकि, पुलिस या रेलवे अधिकारियों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें