Hindi Newsवायरल न्यूज़ Burger King viral new flavor veg burger created a stir on social media picture viral news

Burger King ने भेजा 'नए फ्लेवर' का वेज बर्गर, सोशल मीडिया पर बवाल, तस्वीर ने मचाई सनसनी

  • Burger King Viral News: सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बर्गर किंग की जमकर आलोचना की है। जोमैटो के जरिए ऑर्डर करने के बाद ग्राहक को बर्गर किंग की तरफ से फफूंद लगा बर्गर मिला।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 04:16 PM
share Share

Burger King Viral News: बर्गर किंग एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लेकिन इस बार वजह कोई नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग या स्वादिष्ट बर्गर की वजह से नहीं, बल्कि एक ग्राहक के बुरे अनुभव की वजह से चर्चा में है। यमन देव शर्मा नाम के एक नाराज ग्राहक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बर्गर किंग के साथ अपने खराब अनुभव को साझा करते हुए कंपनी की जमकर आलोचना की।

शर्मा ने बर्गर किंग के वेज बर्गर की कई तस्वीरें पोस्ट की जिसमें साफ-साफ ब्रेड पर फफूंद लगी हुई नजर आ रही थी। इस तस्वीर के साथ शर्मा ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "जोमाटो से बर्गर किंग का ऑर्डर दिया। फ्राइज खत्म करके बर्गर खोला और आज पता चला कि उन्होंने नया फ्लेवर लॉन्च किया है, जहां बर्गर ब्रेड के साथ फफूंद भी फ्री मिल रही है।" इतना ही नहीं, शर्मा ने बर्गर किंग की ग्राहकों के प्रति लापरवाही पर भी तंज कसा और कहा, "ये दिखाता है कि आप लोग अपने कस्टमर्स की सेहत का कितना ख्याल रखते हैं। भाई, सीधे-सीधे कह दो कि अगली बार से हम यहां से ऑर्डर नहीं करेंगे।"

सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल

शर्मा की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी तेजी से तूल पकड़ा और देखते ही देखते वायरल हो गया। लोगों ने बर्गर किंग पर सवाल उठाते हुए कंपनी की फूड सेफ्टी और गुणवत्ता को लेकर गंभीर चिंता जताई। कई यूजर्स ने अपने भी ऐसे अनुभव साझा किए, जिनमें उन्हें खाने में गड़बड़ी का सामना करना पड़ा था। एक यूजर ने कमेंट किया, "इसी वजह से मेरे घर में बर्गर किंग के बर्गर बैन हैं," जबकि दूसरे ने लिखा, "उफ्फ, कितनी खराब बात है। ये तो बहुत ही घटिया है।"

किसी ने हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा, "हरी चटनी होगी भाई," लेकिन पूरे मामले में लोगों का रोष साफ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि इस तरह की घटनाओं से ग्राहकों की सेहत पर खतरा बढ़ता है और कंपनियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

जोमाटो और बर्गर किंग की तरफ से आई प्रतिक्रिया

ग्राहक की इस नाराजगी और आलोचना के बीच फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमाटो ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। जोमाटो ने शर्मा से माफी मांगते हुए कहा, "यह बहुत चौंकाने वाला है। हमें खेद है कि आपको ऐसा अनुभव हुआ। हम इस मामले की जांच करेंगे। इस बीच, हमारी टीम का एक सदस्य आपसे संपर्क करेगा। कृपया हमें अपना रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर डीएम करें।"

वहीं, बर्गर किंग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शर्मा को जवाब दिया। बर्गर किंग ने कहा, "हमारा इरादा कभी भी ऐसा अनुभव देने का नहीं था। कृपया हमें अपना कॉन्टैक्ट नंबर, स्टोर लोकेशन, ऑर्डर आईडी और ईमेल आईडी डीएम करें, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें। निश्चिंत रहें, हम इस मामले की गहराई से जांच करेंगे।"

यहां देखें यमन देव शर्मा का पोस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें