#mahakumbh2025 #prayagraj #naga #shiva #akhada #ganga #livehindustan Prayagraj Mahakumbh 2025: नागा साधुओं की प्रयागराज में भव्य शोभायात्रा|Shri Taponidhi Akhara शैव परंपरा के श्री तपोनिधि आनंद अखाड़े ने हाथी, घोड़ों, रथ, ऊंट पर सवार नागा संन्यासियों, आचार्यो,और महामंडलेश्वरों के साथ बाजे-गाजे के साथ मेला क्षेत्र में प्रवेश किया। छावनी प्रवेश यात्रा में साधु-संन्यासियों का नगर और मेला प्रशासन ने माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो वही प्रयागराज वासियों ने भी नागा संन्यासियों का दुर्लभ दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।आनंद अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा मठ बाघम्बरी गद्दी से निकल कर भारद्वाज पुरम के लेबर चौराहे से मटियारोड होते हुए अलोपी देवी चौराहे पहुंची। अलोपी देवी से छावनी प्रवेश यात्रा दारंगज के दशाश्वमेध घाट से मुड़ कर शास्त्री ब्रिज के नीचे से होते हुए संगम क्षेत्र में प्रवेश कर गई। test