अमेरिका ने भी इस्राइल को दो टूक कह दिया है । हालांकि ये बयान अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की ओर से आया है । दरअसल गुरुवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की । दोनों देशों ने इस दौरान मिडिल ईस्ट के तनाव पर चर्चा की लेकिन इसी दौरान कमला हैरिस ने ये भी कहा कि गज़ा में हुए मासूमों की हत्या पर वे चुप नहीं बैठेंगी । उन्होने एक बार फिर से युद्धविराम की बात पर जोर दिया और कहा कि अगर इस्राइल और हमास के बीच जल्द युद्धविराम नहीं हुआ तो इसके परिणाम बेहद भयानक होंगे...