Urofi Javed Slams Influencers Promoting Obesity in name of Body Positivity says I am just smelling food बॉडी पॉजिटिविटी के नाम पर मोटापे को बढ़ावा देने वाले इंफ्लूएंसर्स पर भड़कीं उर्फी, बोलीं- 'मैं बस खाना सूंघ रही हूं'
Hindi Newsवीडियोमनोरंजनबॉडी पॉजिटिविटी के नाम पर मोटापे को बढ़ावा देने वाले इंफ्लूएंसर्स पर भड़कीं उर्फी, बोलीं- 'मैं बस खाना सूंघ रही हूं'

बॉडी पॉजिटिविटी के नाम पर मोटापे को बढ़ावा देने वाले इंफ्लूएंसर्स पर भड़कीं उर्फी, बोलीं- 'मैं बस खाना सूंघ रही हूं'

Prashant Singhलाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 12:00 PM

उर्फी जावेद इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई रियलिटी सीरीज 'फॉलो कर लो यार' को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनके रियलिटी शो के वीडियो चंक्स तैरते नजर आते हैं। शो के नवें एपिसोड में उर्फी की फैमली से लेकर उनके एक्सट्रीम ब्यूटी ट्रीटमेंट से लेकर उनके नए उद्यमों के बारे में दिखाया गया। अपने रियलिटी शो के प्रमोशन के लिए दिए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने उन इंफ्लूएंसर्स पर नारजगी जाहिर की है जो बॉडी पाजिटिविटी के नाम पर मोटापे को प्रंमोट करते हैं।द हैविंग सेड दैट शो में खास बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने कहा कि उन्हें नफरत है इस चीज से जब लोग मोटापे को बॉडी पॉजिटिविटी का लेबल दे देते हैं। उन्होंने कहा,तो हम यहां जिम जा रहे हैं? तुम आलसी हो रहे हो, ठीक है? तुम पिज्जा खा रहे हो और बर्गर्स खा रहे हो हर रोज। और मैं यहां बस खाना सूंघ रही हूं। नहीं मजा आ रहा है, लेकिन हम कर रहे हैं। बॉडी पॉजिटिविटी, इन लोगों ने कैटेगरी बना दी है।