Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Where has nature caused havoc in Uttarakhand, Know when rain and snowfall are expected

उत्तराखंड में कुदरत ने कहां मचाई आफत; जानिए बारिश-बर्फबारी की अगली तारीख

  • बारिश-बर्फवारी से राहत मिलती दिखी तो वहीं कई इलाके कुदरत की मार झेलते भी नजर आए। इसके चलते कई हिस्सों में आवाजाही प्रभावित हुई। जानिए मौसम के ताजा अपडेट।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 22 Feb 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में कुदरत ने कहां मचाई आफत; जानिए बारिश-बर्फबारी की अगली तारीख

उत्तराखंड के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई इलाकों में जहां बारिश-बर्फवारी से राहत मिलती दिखी तो वहीं कई इलाके कुदरत की मार झेलते भी नजर आए। इसके चलते कई हिस्सों में आवाजाही प्रभावित हुई। भारी ओलावृष्टि के चलते राज्य में आफत भरा माहौल बन गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि आने वाले दिन भी बारिश-बर्फवारी हो सकती है। जानिए मौसम के ताजा अपडेट।

उत्तराखंड के कई इलाकों में जहां बारिश-बर्फबारी से राहत मिली है। वहीं चमोली जिले के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से मुश्किलें पैदा हो गई हैं। इसके अलावा नैनीताल में कई स्थानों पर ओलावृष्टि ने आफत मचाई है। हालांकि शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा। मौसम विभाग ने 25 से 27 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में खुलेंगी 4 नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी; कहां और कब शुरू होगा निर्माण?

उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी के से बंद गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे शुक्रवार दोपहर बाद खुल पाया। हालांकि, हर्षिल घाटी आवाजाही के लिए बंद है। चमोली में हनुमान चट्टी से बदरीनाथ और चोपता-कुंड-केदारनाथ हाईवे बंद रहा। कुमाऊं में मुनस्यारी के कालामुनि और खलिया के साथ ही कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर बर्फबारी हुई है। नैनीताल में रामगढ़, नथुवाखान, रातीघाट, गरमपानी, तल्ला रामगढ़, गागर समेत कई क्षेत्रों में गुरुवार को ओलावृष्टि ने आडू, पुलम, खुबानी की बागवानी को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।

इस तरह बदलते हालात के बीच प्रशासन ने लोगों से हिदायत बरतने की बात कही है। जिन इलाकों में बारिश-बर्फवारी के चलते आफत भरा माहौल देखा गया, वहां हालात नियंत्रण में हो गए हैं। आवागमन को फिर से सुचारू रुप से चालू कर दिया गया है। लेकिन आने वाली पच्चीस से सत्ताइस फरवरी को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलने के आसार हैं। इसके चलते प्रशासन ने लोगों से सख्ती बरतने को कहा है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड विधानसभा में नया भू-कानून पास; जानिए जमीन खरीदने से जुड़ी पाबंदियां

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें