Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsYouth Parliament Held at Veer Shaheed Kesari Chand Government PG College Dakpathar

युवा संसद: छात्रों में दिखी संसदीय प्रक्रिया की गहरी समझ

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 2 Sep 2024 07:02 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों में न केवल संसदीय प्रक्रिया की गहरी समझ दिखी, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का जज्बा भी दिखा। युवा संसद की शुरुआत नए सांसदों के रूप में छात्रों के शपथ ग्रहण से हुई। सभी छात्रों ने लोकसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में शपथ ली। इसके बाद संसद सत्र की शुरुआत में जम्मू के कठुआ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके योगदान को याद करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रश्नकाल, शून्य काल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव एवं सरकारी विधेयक जैसे विभिन्न संसदीय प्रक्रियाओं का अनुसरण किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.. डीएस नेगी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की अत्यंत आवश्यकता है। छात्रों की उत्कृष्ट प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मुख्यमंत्री के पूर्व सूचना सलाहकार राजेंद्र पंत ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को संसदीय कार्य प्रणाली का ज्ञान प्राप्त होता है। कार्यक्रम के बाद निर्णायक मंडल ने छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान नेता प्रतिपक्ष शुभम चौहान, द्वितीय स्थान लोकसभा अध्यक्ष शिवानी सिरोही और तृतीय स्थान बालविकास एवं महिला सशक्तिकरण मंत्री मानसी सिंह ने प्राप्त किया गया।

मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरएस गंगवार, डॉ. अरविंद कुमार अवस्थी, डॉ. पूजा राठौर, डॉ. विजय बहुगुणा, डॉ. दिलीप भाटिया, डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार, मीडिया प्रकोष्ठ से डॉ. अविनाश भट्ट, कार्यक्रम की संयोजक राजनीतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान, प्रधानमंत्री के रूप में अशीष बिष्ट, लोकसभा अध्यक्ष कुमारी शिवानी, नेता प्रतिपक्ष शुभम चौहान, गृहमंत्री तुषार कपूर, शिक्षा मंत्री मानसी सिंह, कृषि मंत्री खुशी वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री पल्लवी, पर्यटन मंत्री नेहा, शिक्षा मंत्री मानसी गोयल, खेल मंत्री वंशिका, महासचिव ऐनम, नवनिर्वाचित सांसद नैना चौहान, सानिया मिर्जा, नए मंत्रियों में करिश्मा उषा चौहान, रीतिका चौहान, चाइनीस डेलिगेट्स में सूरज रजत नौटियाल, प्रियांशु चौहान, सचिन राजपूत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें