चकराता में एक सप्ताह से ठप पड़ी इंटरनेट सेवा, ग्रामीणों ने आरके को घेरा
ग्रामीणों ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष को बताया कि पिछले छह दिनों से तहसील में इंटरनेट सेवा ठप है। इससे प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बनाने में कठिनाई हो रही है। लोगों ने उपजिलाधिकारी से व्यवस्था सुधारने...
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष को ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया था कि बीते छह दिनों से तहसील में इंटरनेट सेवा ठप पड़ी हुई है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रमाण पत्र, खतौनी और अन्य दस्तावेज बनवाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि चकराता में इंटरनेट सेवा बाधित होना आम बात है। कहा कि बिजली गुल होने की स्थिति में तहसील में जनरेटर तक की व्यवस्था नहीं है। जिससे जनता के कामकाज ठप हो गए हैं। लोगों के आवश्यक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। पंवार ने इस मुद्दे को लेकर उपजिलाधिकारी चकराता योगेश मेहरा से दूरभाष पर बात कर तहसील की व्यवस्था को जल्द से जल्द सुचारू करने की मांग की। कहा कि व्यवस्था में सुधारा नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। घेराव करने वालों में डॉ. नंदलाल भारती, मनीष रावत, संजय चौहान, युवराज सिंह, बलदेव पंवार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।