Tribute to Shri Dev Suman Hero of Tehri Revolution Celebrated विकासनगर में श्रीदेव सुमन को किया नमन , Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTribute to Shri Dev Suman Hero of Tehri Revolution Celebrated

विकासनगर में श्रीदेव सुमन को किया नमन

पछुवादून विकास मंच ने टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की जयंती मनाई। मंच कार्यकर्ताओं ने हरबर्टपुर स्थित कार्यालय में सुमन की प्रतिमा पर पुष्प अर

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 25 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
विकासनगर में श्रीदेव सुमन को किया नमन

पछुवादून विकास मंच ने टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की जयंती मनाई। मंच कार्यकर्ताओं ने हरबर्टपुर स्थित कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि सुमन का बलिदान टिहरी जनक्रांति के इतिहास में हमेशा स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि श्रीदेव सुमन ने टिहरी गढ़वाल रियासत में राजशाही के खिलाफ आवाज उठाकर लोगों को राजशाही से मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष किया था। वे स्वतंत्रता सेनानी और लेखक भी थे। वे गांधी के प्रशंसक थे और उन्होंने अपनी प्रिय टिहरी की स्वतंत्रता दिलाने को संघर्ष करने के लिए गांधीवादी तरीकों का संकल्प लिया था।

छोटी उम्र में ही उन्होंने देहरादून के नमक सत्याग्रह में भी भाग लिया। कई बार जेल की प्रताड़नाओं को सहा। अंत में टिहरी राजशाही के खिलाफ जेल में 84 दिन की ऐतिहासिक भूख हड़ताल की थी, जहां उन्हें कई यातनाएं दी गई। जेल में ही 25 जुलाई 1944 को निधन हो गया। मंच संयोजक ने कहा कि सुमन द्वारा किए गए कार्य समाज को सदैव मजबूती प्रदान करते रहेंगे। इस दौरान आमोद शर्मा, अमन बिजल्वाण, वीर सिंह राणा, भूपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, राकेश कुमार, सुनील कुमार, आयुष कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।