Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTeachers and Employees Protest Against New Pension Scheme Demand Old Pension Restoration

शिक्षक-कर्मचारियों ने नई पेंशन के विरोध में मनाया काला दिवस

विकासनगर में शिक्षक और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर काला दिवस मनाया। उन्होंने काली फीती बांधकर नई पेंशन योजना का विरोध किया। ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश ममगाईं ने कहा कि पुरानी पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 1 Oct 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

विकासनगर, संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे शिक्षक और कर्मचारियों ने मंगलवार को काला दिवस मनाते हुए काली फीती बांधकर नई पेंशन योजना का विरोध किया। कहा कि एक अक्तूबर 2004 को देश में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर नई पेंशन योजना लागू की गई थी। विरोध जता रहे शिक्षक, कर्मचारियों ने कहा कि कि पुरानी पेंशन मिलने तक हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में काली फीती बांधकर नई पेंशन योजना का विरोध किया। एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश ममगाईं ने कहा कि पुरानी पेंशन लाखों कर्मचारियों का सपना है। इसे हर हाल में पूरा करना होगा, अन्यथा कर्मचारियों का बुढ़ापा अभिशाप बनकर रह जाएगा। कहा कि एनपीएस और यूपीएस को कतई स्वीकार नहीं करेंगे। सरकार अपनी मनमानी से बाज नहीं आई तो सभी एकजुट होकर सड़कों पर संघर्ष के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों के सब्र का इम्तिहान न ले। कहा कि युवा कर्मचारियों को अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा, तभी पुरानी पेंशन बहाली का सपना साकार होगा। पुरानी पेंशन योजना राष्ट्रीय आंदोलन के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गडोही ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो हम भी इसका विकल्प तलाश करेंगे और आने वाले सभी चुनावों में इसका हिसाब जरूर किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ अब हमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए भी संघर्ष करना होगा। विरोध जताने वालों में प्रभारी खंड शिक्षाधिकारी सुमन सती, अनिता चौहान, अशोक रावत, पुष्पेंद्र कुमार, अजय मोहन, अनीता देवी, चरण सिंह मनवाल, मनोहर प्रकाश सेमवाल, अनुज सजवाण, नरेंद्र तोमर आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें