Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरShakumbhari Mata Flag Ceremony Celebrated with Devotion in Chakrata

माता शाकुंबरी के झंडे को चढ़ाए नए वस्त्र

मां शाकुम्भरी देवी झंडा सेवा समिति ने छावनी बाजार में माता के झंडे को नए वस्त्र पहनाकर स्थापित किया। हर साल शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि को यह समारोह मनाया जाता है। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 7 Oct 2024 07:57 PM
share Share

चकराता, संवाददाता। मां शाकुम्भरी देवी झंडा सेवा समिति के तत्वावधान में छावनी बाजार स्थित माता के स्थान पर सोमवार को शाकुम्भरी माता के झंडे को नए वस्त्र पहनाकर दोबारा मूल स्थान पर स्थापित किया गया। इस दौरान पूरा छावनी बाजार माता के जयकारों से गूंज उठा।

छावनी बाजार स्थित माता शाकुम्भरी देवी के स्थान पर शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि को हर वर्ष झंडा चढ़ाया जाता है। इस वर्ष भी सोमवार सुबह माता के झंडे को उतार उनके पुराने वस्त्र उतारे गए। शाम को पंडित राम पाठक ने मंत्रोच्चारण करते हुए दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल आदि पंच द्रव्यों से माता रानी के झंडे को श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक स्नान कराया। इसके बाद माता के झंडे को नए वस्त्र धारण कराकर मूल स्थान पर स्थापित किया गया।

इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। झंडारोहण के दौरान पूरा माहौल माता रानी के जयकारों से गुंजयमान रहा। इस अवसर पर सुनील जैन, गुरुचरण कुकरेजा, सत्यपाल चड्ढा, संजीव चांदना, तीर्थ कुकरेजा, रवीश अरोड़ा, प्रदीप जोशी, अंकित मोहल, मनीष कुकरेजा, संयम जैन, जिशान्त कुकरेजा, राहुल चांदना, शशांक जैन, जागृत चड्ढा, अनूप चौरसिया, सन्नी आनंद, मोनित दुसेजा, कुंवर सिंह राणा, रिम्पी चांदना, हमनाम कौर, सुनीता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें