खेल महाकुंभ में राइंका सावड़ा का दबदबा
चकराता के भंद्रौली क्षेत्र में आयोजित खेल महाकुंभ 2024 में राजकीय इंटर कॉलेज सावड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सावड़ा की टीम ने वॉलीबाल के अंडर-14 और...
चकराता, संवाददाता। न्याय पंचायत भंद्रौली क्षेत्र में आयोजित खेल महाकुंभ 2024 में राजकीय इंटर कॉलेज सावड़ा का दबदबा रहा। दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राइंका सावड़ा के प्रधानाचार्य दीपक त्यागी, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश चौहान और पीटीए अध्यक्ष रामानंद ने दीप जलाकर और सरस्वती वंदना से किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता के अंडर-14 और अंडर-17 दोनों वर्गों में राइंका सावड़ा की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि दूसरे स्थान पर राइंका चिल्हाड की टीम रही। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में भी राइंका सावड़ा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इस खेल महाकुंभ के सफल आयोजन में प्रवक्ता सतीश कुमार, उमराव सिंह, शूरवीर चौहान, प्रियंका गैरोला, साधु सिंह, महावीर दास, मनोज रावत, जितेंद्र कुमार और प्रताप ने सराहनीय योगदान दिया। समापन समारोह में प्रधानाचार्य दीपक त्यागी, एसएमसी अध्यक्ष सरदार सिंह, पीटीए अध्यक्ष रामानंद, महेश चौहान और पूर्व अध्यापक साधु सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत कर प्रतियोगिता का समापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।