बिजली के तारों पर लटका पेड़ बना खतरे का सबब
हरीश बेंजवाल हजारों लोगों की प्यास बुझाने वाली कुएं की दुर्दशा पर नहीं दे रहा कोई ध्यान
नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर में बिजली की तारों के ऊपर लटका पेड़ कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। लोगों का कहना है कि यूपीसीएल अधिकारियों से पेड़ की लॉपिंग करने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन लगता है कि अधिकारी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। रसूलपुर कॉलोनी की मुख्य सड़क के किनारे से गुजर रही बिजली की लाइन के ऊपर यूं तो कई पेड़ों की टहनियां लटकी हुई हैं। लेकिन एक जगह पर पूरा पेड़ ही तारों के ऊपर लटका हुआ है। घनी आबादी वाली बस्ती में बिजली की तारों पर लटका पेड़ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
स्थानीय निवासी अजय रावत, दिगंबर चौधरी, मायाराम ममगाईं, पंचम सिंह राणा, रोहित तोमर, रोशन नेगी, रणवीर राणा, रमन ठाकुर, अजय थापा, आशीष चौधरी ने बताया कि कॉलोनी के बच्चे सड़क पर ही खेलते रहते हैं। तेज हवा और बारिश के दौरान पेड़ के टूटने का खतरा बना रहता है। पेड़ टूटने के कारण बिजली की तारें भी टूट कर जमीन पर गिर जाएंगी, जिसकी चपेट में एक दर्जन के करीब आवासीय भवन आ सकते हैं। बताया कि पूरी कॉलोनी में पेड़ों की बड़ी-बड़ी टहनियां बिजली की तारों के ऊपर झूल रही हैं। बताया कि यूपीसीएल अधिकारियों से कई बार तारों के ऊपर लटके पेड़ों की लॉपिंग करने की मांग की गई है, लेकिन अधिकारी मौन साधे हुए हैं। कहा कि जल्द पेड़ों की लॉपिंग नहीं की गई तो यूपीसीएल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
उधर, यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने कहा कि बरसात के चलते लॉपिंग करना मुश्किल हो रहा था, अब लॉपिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।