सफाई निरीक्षक से मारपीट पर भड़के सफाई कर्मचारी
सेलाकुई नगर पंचायत में एक कंडक्टर ने सफाई निरीक्षक के साथ मारपीट की, जिससे सफाई कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया और थाना सेलाकुई में प्रदर्शन किया, कंडक्टर की गिरफ्तारी की...
सेलाकुई, संवाददाता। नगर पंचायत सेलाकुई में संबद्ध नगर पालिका हरबर्टपुर के सफाई निरीक्षक से डाकपत्थर बस यूनियन के एक कडंक्टर ने मारपीट कर दी। इससे नगर पंचायत सेलाकुई में तैनात सफाई कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। कर्मचारियों ने बुधवार को सफाई कार्य ठप कर थाना सेलाकुई में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और आरोपी कंडक्टर की गिरफ्तारी की मांग उठाई। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से पूरे सेलाकुई नगर में बुधवार को कूड़ा उठान और सफाई नहीं हुई। इससे जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे रहे। दरअसल नगर पालिका हरबर्टपुर के सफाई निरीक्षक जितेंद्र कुमार नगर पंचायत सेलाकुई में संबद्ध है। मंगलवार को वह देहरादून में सीडीओ कार्यालय में मीटिंग के बाद वापस लौट रहे थे। जितेंद्र कुमार के मुताबिक जब वह हरबर्टपुर लौट रहे थे तो सेलाकुई राजा रोड के पास बस कंडक्टर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। कहासुनी के बाद मारपीट की। आरोप लगाया कि कंडक्टर ने उनके गले से चेन और पंद्रह हजार रुपये भी छीन लिए। कहा कि इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को भी दी है, लेकिन अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
उधर, घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को नगर पंचायत सेलाकुई में तैनात सफाई कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। नगर पंचायत सेलाकुई और नगर पालिका हरबर्टपुर के सफाई कर्मचारी काम ठप कर थाना सेलाकुई में पहुंचे और प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जब तक आरोपी कंडक्टर की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। बाद में उन्हें समझा बूझकर वापस काम पर भेजा गया। लेकिन नगर पंचायत सेलाकुई में सफाई कर्मचारियों ने विरोध में कूड़ा उठान नहीं किया। इससे नगर में जगह-जगह कुड़े के ढेर लगे रहे। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सेलाकुई एमएल शाह ने बताया कि मारपीट के मामले में थाने में तहरीर दे दी गई है। उधर, थाना प्रभारी शैंकी कुमार ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।