Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरPresident Droupadi Murmu Invites Women Leaders from Five States to Rashtrapati Bhavan

राष्ट्रपति की विशिष्ट अतिथि बनीं जौनसार की छह महिलाएं

देश के पांच राज्यों की विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया। जौनसार बावर की छह महिलाओं को स्वतंत्रता दिवस पखवाड़े के अंतर्गत विशिष्ट अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 19 Aug 2024 02:00 PM
share Share

देश के पांच राज्यों में स्वयं सहायता के रूप में विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भारत की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया। इस अवसर पर जौनसार बावर की छह महिलाओं को राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। स्वतंत्रता दिवस पखवाड़े के अंतर्गत भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में जौनसार बावर की जिन 6 महिलाओं को राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया गया था, उनमें स्वाभिमान वनधन केंद्र कालसी की अध्यक्ष प्रभादेवी, रीना देवी, प्यारो देवी, बनिता देवी, प्रभात चौहान और सुरेशना शामिल थी। भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय के माध्यम से उड़ीसा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, और राजस्थान आदि राज्यों के समाज के अंदर विभिन्न प्रकार के रचनात्मक एवं स्वरोजगार को लेकर कार्य करने वाले समूह के विभिन्न महिलाओं को राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। जिसमें स्वाभिमान वन धन केंद्र कालसी की अध्यक्ष प्रभा देवी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति भवन में शामिल हुईं। प्रभा देवी विगत चार वर्षों से कालसी में स्वयं सहायता समूह स्वाभिमान वनधन केंद्र के माध्यम से 300 से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से जोड़ा गया है। प्रभा देवी ने कहा है कि वह राष्ट्रपति भवन में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करके अत्यंत प्रसन्न है। इस अवसर पर उन्हें देश के प्रतिष्ठित विभिन्न स्थानों पर भी जाने का सौभाग्य मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख