लाखों रुपये की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
सेलाकुई पुलिस ने एक स्मैक पैडलर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। इसकी कीमत लगभग नौ लाख तीस हजार रुपये है। आरोपी बरेली से स्मैक लाकर स्थानीय छात्रों को महंगे दामों पर...
सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई पुलिस ने एक स्मैक पैडलर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 31 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बरामद स्मैक की कीमत करीब नौ लाख तीस हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी बरेली से स्मैक लाता था। इसके बाद यहां शिक्षण संस्थाओं के छात्रों को महंगे दामों पर बेचता था। आरोपी को एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। एसएसएपी के निर्देश पर नशा तस्कारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टीमें बनाई गई है। बताया कि शुक्रवार रात को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक स्मैक पैडलर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सनी चुंग पुत्र सुदर्शन लाल निवासी सरफजीत नगर अंबाला रोड थाना कुतुबशेर, सहारनपुर हाल निवासी जीवनगढ़ डाकपत्थर के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसकी बाजार में कीमत नौ लाख तीस हजार के करीब बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह विकासनगर गीता भवन के पास सिलाई का कार्य करता है तथा नशे का आदी है। अपने नशे की पूर्ति तथा जल्दी पैसा कमाने के लालच में वह बरेली से सस्ते दामों में स्मैक लाकर विकासनगर तथा आसपास के क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचता था। इससे उसे काफी मुनाफा हो जाता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।