याशिका बनीं भूगोल विभागीय परिषद की अध्यक्ष
सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग में एक नई विभागीय परिषद का गठन किया गया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव और कोषाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों का चयन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. रवि...
सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया। भूगोल विषय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपने सहपाठियों में से अध्यक्ष के रूप में याशिका प्रथम सेमेस्टर, उपाध्यक्ष रविता तृतीय सेमेस्टर, सचिव निहारिका प्रथम सेमेस्टर, सहसचिव शुभम पंचम सेमेस्टर एवं कोषाध्यक्ष ऋषिता प्रथम सेमेस्टर का चयन किया। साथ ही पांच अन्य सदस्य नेहा, निकेश चौहान, सोनिया चौहान, अंबिका और आशीष का चयन किया गया। इस अवसर पर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रवि कुमार ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि विभागीय परिषद का गठन विभाग के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच संवाद, समन्वय, और सहयोग को बढ़ावा देना है। जिससे विभाग की शैक्षणिक, अतिरिक्त शैक्षणिक और शोध संबंधी गतिविधियां और भी अधिक सशक्त हो सकें। मुख्य वक्ता रिंकूदास भारती, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान ने छात्रों से शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और शोध कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों से वैश्विक और क्षेत्रीय भौगोलिक समस्याओं पर अनुसंधान और अध्ययन करने की अपील की, ताकि क्षेत्र के विकास में भूगोल विभाग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। इस अवसर पर नेहा, सरिता, काजल, रविता, मनीषा, सपना, निहारिका, रवीना, मिथुनी, राखी, प्रतिमा, रमेश, रेखा, कपिल और अन्य छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।