Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMulti-Purpose Camp Addresses Public Issues and Health Check-Ups in Uttarakhand

बहुउद्देश्यीय शिविर में 465 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

विकासनगर संवाददाता।प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर शुक्रवार को बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। नगर के एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित शिविर में

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 28 March 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
बहुउद्देश्यीय शिविर में 465 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर शुक्रवार को बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। नगर के एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित शिविर में जनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और होम्योपैथिक चिकित्सा टीम ने 465 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दो सौ मरीजों की विभिन्न जांचें निशुल्क की। शिविर का उद्घाटन विधायक मुन्ना चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के तीन साल का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। जनता को दूरगामी लाभ मिलेगा। कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर कुछ लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं, लेकिन यूसीसी में नागरिकों के लिए समान कानून लागू करने का प्रावधान है, जिससे सूबे के हर नागरिक का फायदा ही होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का गिनाते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे कठोर नकल विरोधी कानून उत्तराखंड में लागू किया गया है। शिविर के दौरान पंचायती राज विभाग संबंधी 38 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से सभी का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्राम्य विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के 25 पंजीकरण, 11 जॉब कार्ड आवंटित किए गए। श्रम विभाग में 44 पंजीकरण और चार नवीनीकरण किए गए। कृषि विभाग ने सौ किसानों को खेती में उपयोग आने वाले संसाधन मुहैया कराए। जबकि पशुपालन विभाग की ओर से 76 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह, सीएमएस डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. अमित कटियार, डॉ. कंचन रावत, सीओ भास्कर लाल साह, शहर कोतवाल विनोद गुसाई, नगर पालिका कर निरीक्षक मोहित पाठक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें