Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरMassive Multi-Purpose Camp Held Under Government at Your Doorstep Initiative

बहुउद्देशीय शिविर उठे बिजली, पानी और सड़क के मुद्दे

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भाऊवाला में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। 318 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही किया गया। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और जिलाधिकारी सविन...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 20 Sep 2024 07:13 PM
share Share

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भाऊवाला स्थित वेडिंग प्वाइंट में शुक्रवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान 318 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से आधे से अधिक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों का जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। भाऊवाला स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित शिविर का उद्घाटन विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और जिलाधिकारी सविन बंसल ने किया। शिविर में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राजस्व विभाग के प्रमाण पत्र आदि भी मौके पर ही बनाए गए। इस दौरान 318 शिकायतें दर्ज दर्ज हुई। इसमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। डीएम सविन बसंल ने कहा कि जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया, उन्हें संबंधित विभाग को जल्द निस्तारित करें। कार्यक्रम में सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, एसडीएम विनोद कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह रावत, डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल, डिप्टी सीएमओ सीएस रावत, खंड शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह, खंड विकास अधिकारी मनीशा, ईई ऊर्जा निगम अरविंद कुमार, जिला पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली, जिला पंचायत खेमलता नेगी, अनिल नौटियाल, यशपाल नेगी, रमा थापा आदि मौजूद रहे।

सड़क, पानी, बिजली की शिकायतें सबसे ज्यादा आईं

बहुउद्देशीय शिविर में सड़क, बिजली, पानी, अवैध कब्जे आदि की शिकायतें छाई रही। ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी के बटोली के लोगों ने आपदा में बहे मार्ग की समस्या उठाई। कहा कि मार्ग बंद होने से ग्रामीणों का आना-जाना बंद हो गया है। उन्होंने मिसरास पट्टी में ग्राम पंचायत की भूमि पर ग्रामीणों को विस्थापित किए जाने की मांग रखी। इसके साथ ही जगह-जगह मकानों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन को हटाने, सैनिक कॉलोनी भाऊवाला में टूटी सड़क का निर्माण, नगर पंचायत सेलाकुई में लगातार बाहरी लोगों की ओर से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को हटाए जाने, श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहर की मरम्मत करने, क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के व्यापार पर रोक लगाने की शिकायत उपस्थित लोगों ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें