Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsLocal Road in Selakui Remains Unrepaired for 18 Months Residents Demand Action

डेढ़ साल से बदहाल पड़ी है हरिपुर को निगम रोड से जोड़ने वाली सड़क

सेलाकुई के वार्ड नंबर-तीन में हरिपुर को निगम रोड से जोड़ने वाली सड़क की स्थिति खराब है। एक टेलीकॉम कंपनी ने डेढ़ वर्ष पहले सड़क खोदी थी, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हुई है। इससे बच्चों को स्कूल जाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 20 Oct 2024 06:32 PM
share Share
Follow Us on

सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई के वार्ड नंबर-तीन में हरिपुर को निगम रोड से जोड़ने वाली सड़क बदहाल स्थिति में है। डेढ़ वर्ष पहले एक टेलीकॉम कंपनी ने फाइबर लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी थी। इसके बाद से अब तक इसकी मरम्मत नहीं हुई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए है। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं। करीब डेढ़ वर्ष पहले एक टेलीकॉम कंपनी ने राजकीय इंटर कॉलेज के सामने हरिपुर और निगम रोड को जोड़ने वाली सड़क पर फाइबर लाइन बिछाई थी। कंपनी ने नगर पंचायत को सड़क की कटिंग का पैसा भी जमा करवाया था। लेकिन नगर पंचायत ने अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की है। स्थानीय लोग कई बार नगर पंचायत प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर सड़क की मरम्मत की मांग उठा चुके हैं। सड़क से राजकीय इंटर कॉलेज और एक निजी स्कूल के छात्र भी आवागमन करते हैं। स्थानीय निवासी नागेंद्र प्रसाद बेंजवाल, त्रिभुवन सेमवाल, अजय खत्री, महावीर नेगी, जवहार सिंह, गोविंद राम नौटियाल, विजय खाली आदि ने मांग की है कि जल्द सड़क की मरम्मत की जाए। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी एमएल शाह का कहना है कि बरसात के कारण मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया था। अब जल्द ही इस सड़क की मरम्मत की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें