सेलाकुई में सड़क पर डिवाइडर नहीं होने से बढ़ी मुश्किलें
सेलाकुई में चौराहों और तिराहों पर डिवाइडर लगाने की मांग की जा रही है। सुबह और शाम के समय जाम के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। सड़क पर डिवाइडर न होने से वाहन और pedestrians दोनों को परेशानी हो रही है।...
-चौराहों और तिराहों पर डिवाइडर लगाने की मांग कर रहे लोग -सुबह और शाम के समय हो रही सबसे ज्यादा परेशानी
सेलाकुई, संवाददाता। सेलाकुई में बाजार में चौराहों और तिराहों पर सुबह-शाम लगने वाले जाम से स्थानीय लोग परेशान हैं। सड़क पर डिवाइडर नहीं होने से यह समस्या और बढ़ रही है। लोग घंटों जाम में फंस रहते हैं। साथ ही सड़क क्रॉस करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण भी जाम की समस्या बढ़ रही है।
सेलाकुई बाजार में सुबह सात बजे से दस बजे तक और शाम पांच से आठ बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका मुख्य कारण औद्योगिक क्षेत्र में आने वाले कर्मचारियों के वाहनों का दबाव है। वहीं सुबह स्कूलों की बसों और मुख्य मार्ग पर चलने वाले ई-रिक्शा वाहनों के कारण सेलाकुई के मिलन चौक, सिडकुल गेट नंबर गेट एक, सिडकुल गेट नंबर-दो, जमनपुर तिराहा, हरिपुरा चौराहा, सत्येंद्र चौक, राजा रोड तिराहा पर जाम की स्थिति बनी रहती है और स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में दिक्कत होती है। सड़क पर डिवाइडर न होने से लोग मनमर्जी से वाहनों को इधर से उधर पार करते हैं। इससे समस्या बढ़ जाती है। डिवाइडर न होने से लोगों को सड़क आर-पार करने में दिक्कत भी होती है। स्थानीय लोग और व्यापारी लंबे समय से सड़क पर डिवाडर लगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगरवासी त्रिभुवन सेमवाल, ओम प्रकाश, विनोद अग्रवाल, संदीप महावर, पंकज शर्मा, विनीत चौहान, विनोद राणा आदि ने मांग की है कि सेलाकुई बाजार में डिवाइडर लगाए जाएं। उधर, थानाध्यक्ष सेलाकुई शैंकी कुमार का कहना है कि तंग बाजार होने के कारण डिवाइडर लगाने से दिक्कत हो जाएगी। एसएसपी ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को उठाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की बात कही है। स्टाफ बढ़ाने की भी बात कही है। इससे समस्या कुछ हद तक कम हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।