Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़विकासनगरLaunch of Tele-Mental Health Helpline 14416 in Selakui for Mental Health Support

मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई में टोल फ्री नंबर शुरू

सेलाकुई में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान ने टेली मानस टोल फ्री नंबर 14416 का शुभारंभ किया। मिशन डायरेक्टर स्वाति भदौरिया ने बताया कि लोग फोन पर अपनी मानसिक समस्याओं का समाधान कर सकेंगे। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 10 Oct 2024 06:54 PM
share Share

सेलाकुई, संवाददाता। अब लोग अपनी मानसिक स्थिति से संबंधित समस्याओं का समाधान फोन पर भी पा सकेंगे। गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई में टेली मानस टोल फ्री नंबर कक्ष का शुभांरभ किया गया। मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वाति भदौरिया ने कक्ष का शुभारंभ किया। इस दौरान मिशन डायरेक्टर एनएचएम स्वाति भदौरिया ने कहा कि इस टेली मानस टोल फ्री नंबर कक्ष के खुल जाने से लोग अपनी समस्याएं टोल फ्री नंबर 14416 के माध्यम से बता सकेंगे। कई समस्याओं का समाधान फोन पर ही कर दिया जाएगा। कहा कि संस्थान में पीड़ित लोगों को जीना सिखाया जा रहा है। मानसिक बीमारी कभी भी हो सकती है। कई प्रकार के तनाव होते हैं। हम अपनी परेशानियों को छुपाते हैं और वही आगे चलकर बड़ा रूप ले लेती हैं। कहा कि पहली टेली मानस टोल फ्री नंबर का शुभारंभ किया गया, जिससे लोग अपनी बातें फोन पर बता सकेंगे। इससे पूर्व संस्थान में इलाज करा रहे महिला व पुरुष मरीजों ने डांस व गाने गाए। साथ ही बुरांश फाउंडेशन की तरफ से भी प्रस्तुति दी गई और जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुनीता टम्टा, डॉ. तारा आर्य, डॉक्टर विनय शर्मा, डॉ. रविंद्र नवानी, डॉ. रोहित, डॉ. पूनम, डॉ.रेखा रावत, डॉ. पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें